यमुनोत्री मार्ग पर बस में लगी आग बड़ा हादसा टला।
गुजरात से यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए तीर्थयात्रियों की बस पर दिल्ली-यमनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कटा पत्थर गावँ के निकट चलती बस में आग
लगने से बस में रखा सभी सामान आग की भेंट चढ़ गया।बस में चालक परिचालक समेत 28 यात्री सवार थे। बस में आग लगने का कारण सार्ट शर्किट बताया जा रहा है। गनीमत रही कि आग विकराल रूप धारण करती उससे पहले सभी यात्री बस से बाहर निकल गए। घटना शनिवार दोपहर की है पौने दो बजे के आसपास दिल्ली यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कटा पत्थर गाँव के समीप गुजर रही थी कि अचानक चलती बस में आग लग गयी पीछे चल रहे दूसरे वाहन चालक ने धुआं उठता देख ने बस में आग लगने की सूचना बस चालक को दी जिस पर बस चालक ने बस को रोककर सभी यात्रियों ने आनन फानन में बस से बाहर आकर राहत की सांस ली।
गनीमत यह रही कि जैसे ही यात्री बस से बाहर निकले बस में आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते देखते यात्रियों का सभी समान आग की भेंट चढ़ गया।
बस में आग लगने की सूचना पर चौकी प्रभारी डाकपत्थर श्री अर्जुन गुसाईं पुलिस टीम ओर अग्नि शमन टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और बस की आग को बुझाने में कामयाब हुए।
यह घटना किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती थी जिसे की समय रहते सूझबूझ से काबू कर लिया गया।