दिन दहाड़े फायरिंग करने वाले दो युवक गिरप्तार।
थाना क्षेत्र बसंत बिहार देहरादून में दो युवकों द्वारा की गयी फायरिंग की घटना सामने आयी है। घटना एक नाई सामने गाडी लगाने को लेकर हुई प्राप्त जानकारी के अनुसार बल्लीवाला पेट्रोल पम्प के पास हेयर ड्रेसर बाबर खान की दुकान के सामने हरियाणा नंबर की रेंजरोवर गाडी खड़ी करने से मना करने पर गाडी सवार युवकों द्वारा अभद्रता गाली गलोच के साथ फायरिंग की गयी गनीमत रही बाबर खान को नहीं लगी।
घटना की सूचना बाबर खान द्वारा पुलिस को दी गयी पुलिस द्वारा की गयी चैकिंग पर गाडी को रोका गया। घटना के दौरान प्रयुक्त पिस्टल, दो खाली मैगजीन, एक लाइटर पिस्टल नितिन और सुनील नाम के दो अभियुक्तों से बरामद हुई। अभियुक्तों द्वारा फायरिंग की बात को कबूला गया है जिसपर पुलिस आगे की कार्यवाही मजिस्ट्रेट के सामने अभियुक्तों को पेश कर रही है।
ऐसी घटनाएं आये दिन बढ़ रहीं हैं इसका कारण समाज झूठे वर्चस्व और नकली दिखावा करना प्रतीत है। इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने लिए समाज के बौद्धिक वर्ग एक मोटिवेट करने वाला अभियान शुरू करना होगा जिससे की युवाओं में नशे की बढ़ती लत और इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने से होने वाले नुकसान का अंदाजा हो उन्हें अपने कर्तव्य और जिम्मेदारी का अहसास कराना आवश्यक है।