रामरतन पवांर/जखोली
रुद्रप्रयाग मे भाजपा का बुद्धिजीवी सम्मेलन का किया गया आयोजन।
गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत मुख्य अतिथि के रुप मे रहे मौजूद।
विधायक भरत सिंह चौधरी व केदारनाथ विधायका शैलारानी थी रही सम्मेलन मे उपस्थित।
रुद्रप्रयाग -आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय रुद्रप्रयाग में प्रबुद्ध जन एवं बुद्धिजीवी सम्मेलन में गढ़वाल सांसद श्री तीरथ सिंह रावत ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल ने की, सम्मेलन में विधायक रुद्रप्रयाग भरत चौधरी विधायक केदारनाथ शैला रानी रावत की उपस्थिति रही।
इस दौरान गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने बुद्धिजीवी सम्मेलन में प्रबुद्ध जनों को सम्मानित करते हुए कहा कि आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में हम कार्य कर रहे हैं ।
हम आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में इस वर्ष को मना रहे हैं, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा आने वाले शताब्दी वर्ष को मनाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि आज भारत अपने सम्मान व आत्मरक्षा के लिए स्वयं खड़ा है। हम रहे या न रहे आने वाला शताब्दी वर्ष हमारे लिए अनुकरणीय रहेगा।
आज मोदी जी के नेतृत्व में भारत की योजना विदेश लागू कर रहा है जबकि पहले विश्व अपनी योजनाये हम पर थोपता था।आज हम सेवा समर्पण के रूप में प्रबुद्ध एवं बुद्धिजीवी सम्मेलन को मना रहे हैं । प्रबुद्ध जनों के सम्मेलन में जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल, रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल, कार्यक्रम के संयोजक अध्यक्ष केदार नाथ नगर सलाहकार समिति देव प्रकाश सेमवाल, सह संयोजक अध्यक्ष नगर पंचायत उखीमठ विजय राणा आदि ने भी संबोधित किया ।
कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता वाचस्पति सेमवाल, महावीर पंवार, अनूप सेमवाल, भारत भूषण भट्ट, चन्द्र शेखर पुरोहित, श्री नन्द जमलोकी, चन्द्र शेखर वेन्जवाल, राम चन्द्र गोस्वामी, वेद प्रकाश जमलोकी, अजय सेमवाल, सुनील नोटियाल, सुभाष पुरोहित सहित सभी उपस्थित रहे।
इसके बाद गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने उखीमठ, पाली फाफड़ा, मनसूना, रासी आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क कर लोगों की समस्याएं सुनी तथा अधिकारियों को दूरभाष द्वारा त्वरित समस्याओं के निराकरण के लिए आदेश दिए ।
तदोपरांत सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत ने रासी देवी मंदिर में दर्शन कर उत्तराखंड की खुशहाली के लिए कामना की ।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के संयोजक केदारनाथ नगर पंचायत सलाहकार समिति के अध्यक्ष देव प्रकाश सेमवाल सह संयोजक अध्यक्ष नगर पालिका उखीमठ विजय राणा ने किया ।