रामरतन पंवार/गढ़वाल ब्यूरो
जखोली में क्षेत्र पंचायत जखोली की बैठक सम्पन्न।
क्षेत्र पंचायत जखोली की बैठक ब्लाॅक प्रमुख श्री प्रदीप थपलियाल की अध्यक्षता में ब्लाॅक सभागार जखोली में आयोजित की गयी। क्षेत्र पंचायत की बैठक में जनप्रतिधियों द्वारा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से जिसमें सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि समस्याओं से सदन को अवगत कराया गया।
बैठक में ब्लाॅक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने जखोली में संचालित पशु चिकित्सालय में चिकित्सकों की तैनाती सहित महाविद्यालय में रिक्त पदों व तहसील में रजिस्ट्रार के पद को भरने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने भरदार क्षेत्र में पेयजल की गंभीर समस्या की ओर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र पंचायत की बैठक में जनप्रतिनिधियों की ओर से जो भी शिकायत दर्ज करायी गयी हैं उनका समय पर निराकरण करना सुनिश्चित करें तथा की गई कार्यवाही से जनप्रतिनिधियों सहित सदन को भी अवगत कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि क्षेत्र पंचायत की बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा जो सभी शिकायत एवं समस्याएं उठाई गयी हैं उन समस्याओं को सम्बन्धित विभाग अगली बैठक होने पूर्व शीर्ष प्राथमिकता से निस्तारण करना सुनिश्चित करें तथा इस संबंध में की गयी कार्यवाही से सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को हिदायत दी है कि जनप्रतिनिधियों द्वारा जो भी समस्या एवं शिकायते दर्ज की जाती है उन पर सभी अधिकारी गम्भीरता से कार्यवाही करते हुए उसका निस्तारण शीघ्रता से कराना सुनिश्चित करें तथा क्षेत्र के विकास के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देना सुनिश्चित करें साथ ही जिन विभागों के माध्यम से जो योजनाएं संचालित हो रही है उनका व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए योजनाओं का लाभ आम-जनमानस को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने विद्यालयों में रिक्त पदों को भरने, जर्जर भवनों की मरम्मत करने, सड़कों की मरम्मत करने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग सदन में रखी।
बैठक में अजय पुडीर क्षेत्र पंचायत सदस्य ने सदन में समाज कल्याण विभाग की ओर से दी जाने वाली वृद्धावस्था पेंशन नए नियमानुसार उपलब्ध कराने की मांग की गई। इसके साथ ही उन्होंने जवाड़ी बायपास से बांसी मोटर मार्ग निर्माण कार्य पूर्ण करवाने की भी मांग की।
बैठक में कनिष्ठ प्रमुख कविंद्र सिंधवाल, जिला पंचायत सदस्य भारत भूषण भट्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य भूपेंद्र सिंह भंडारी, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर, उप जिलाधिकारी जखोली परमानंद राम, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 बी0के0शुक्ला सहित क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों व जिला व ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।