करण माहरा के नेतृत्व में होगा राजभवन का घेराव -नेगी

पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल, अनाज-दलहन जैसी जरूरी चीजों की आसमान छूती कीमतों ने आम आदमी के जीने की राह कठिन बना दी,केन्द्र सरकार महंगाई रोज मर्
खबर शेयर करें:

 राजेश भट्ट /रुद्रप्रयाग 

करण माहरा के नेतृत्व में होगा राजभवन का घेराव -नेगी, प्रदेश के कोने-कोने से कार्यकर्ता लेंगे भाग


उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने कहा कि आज देश में मंहगाई अपने रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई है। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल, अनाज-दलहन जैसी जरूरी चीजों की आसमान छूती कीमतों ने आम आदमी के जीने की राह कठिन बना दी है। इस पर केन्द्र सरकार महंगाई रोज मर्रा की आवश्यक वस्तुओं पर अतार्किक तरीके से लगाई गई जी.एस.टी. के कारण मंहगाई और बढ़ गई है। साथ ही देश और प्रदेश में बेरोजगारी का आंकडा भी अप्रत्याशित रूप से आसमान छू रहा है। 

  उन्होंने कहा कि एक ओर जहां गांवों, शहरों, संगठित क्षेत्र, असंगठित क्षेत्र में हर तरफ बेरोजगारी विकराल रूप धारण कर चुकी है वहीं दूसरी ओर भाजपा सरकार की विवादास्पद और जल्दबाजी में तैयार की गई, अग्निपथ योजना ने लाखों बेरोजगार युवाओं की आकांक्षाओं को नष्ट कर दिया है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा आसमान छूती मंहगाई एवं बढती बेरोजगारी के खिलाफ दिनांक 5 अगस्त, 2022 को देशभर में राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। इस कार्यक्रम के तहत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री करण मेहरा के नेतृत्व में उत्तराखंड राजभवन घेराव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा 

उन्होंने कहा कि इसी कार्यक्रम के तहत उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आसमान छूती मंहगाई एवं बढती बेरोजगारी के खिलाफ दिनांक 5 अगस्त, 2022 को प्रदेश मुख्यालय देहरादून में विशाल प्रदर्शन के साथ प्रातः 11ः00 बजे राजभवन घेराव का निर्णय लिया है

    कांग्रेस के सभी साथियों से आग्रह है कि कार्यक्रम में अपने सहयोगियों एवं बेरोजगार साथियों सहित बडी संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान देंगे।  

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->