पुलिस ने उसके अभिभावक का 25000/-रू का चालान कर वाहन को किया सीज

सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार
खबर शेयर करें:


नाबालिग द्वारा वाहन चलाने पर पिथौरागढ़ पुलिस ने उसके अभिभावक का 25000/-रू का चालान कर वाहन को किया सीज 


 यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 85 वाहन चालकों का चालान करते हए 01 वाहन किया सीज, दो वाहन चालकों के डीएल निलम्बन हेतु की गयी कार्यवाही 


                  सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, जनपद क्षेत्रान्तर्गत नाबालिक वाहन चलाकों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष चैकिंग अभियान के दृष्टिगत दिनांक- 08.07.2022 को प्रभारी निरीक्षक यातायात श्री प्रताप सिंह नेगी व  उ0नि0 यातायात श्री दरबान सिंह द्वारा मय पुलिस टीम के चैकिंग के दौरान एक बाईक सवार वाहन चालक को रोका गया तो उक्त बाईक को नाबालिग द्वारा चलाया जा रहा था ।

  उक्त नाबालिग वाहन चालक के अभिभावक को बुलाकर एम0वी0एक्ट की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत 25,000/-रू का चालान कर वाहन को सीज किया गया उक्त नाबालिग वाहन चालक के अभिभावक को मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के बारे में जानकारी देते हुए शख्त निर्देश दिये गये कि भविष्य में अपने नाबालिक बच्चों को वाहन न दें । इसी क्रम में माल वाहन में सवारी बैठाने व वाहन चलाते समय मोबाइल प्रयोग करने में 02 चालकों के डीएल निलम्बन हेतु प्रेषित किये गये । 

          इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों/ यातायात प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अपने -अपने थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल- 85 वाहन चालकों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गई जिसमें कुल 01 वाहन सीज किया गया।    


खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->