रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो
नागेन्द्र इटंर कालेज बजीरा के छात्रो ने प्रधानाचार्य शिव सिह रावत के नेतृत्व मे हरेला पर्व पर किया विभिन्न प्रजातियों के पौधो का रोपण।
जखोली। विकासखण्ड जखोली के विभिन्न विद्यालयों में हरेला पर्व के तहत विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया। नागेन्द्र इंका बजीरा में प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत के नेतृत्व में फलदार व शोभादार पौधों का रोपण छात्र, छात्राओं तथा शिक्षकों ने किया ।
प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत ने छात्र, छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि केवल पौधों का रोपण करना ही हमारा उद्देश्य नहीं होना चाहिए बल्कि रौपित पौधौं की देखभाल व सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमें लेनी है। शिक्षक कर्मचारियों व छात्र,छात्राओं ने मेरा पौधा मेरा दोस्त के तहत अपने अपने पौधौं का रोपण कर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया।
इस अवसर पर शिक्षक रतनमणी काला, शूरवीर सिंह राणा, बीरेंद्र सिंह राणा, शोवेन्द्र लाल शाह, राजेन्द्र सिंह राणा, रश्मि नेगी, भरत सिंह चौहान, प्रीति बिष्ट, पंकज सेमवाल, अनिल कुमार स्नेही, गौतम भट्ट, उत्तमा देवी, ज्योति गुसाईं, योगेश उनियाल,धनी लाल,मोर सिंह पुण्डीर, कमल लाल,विजयलक्ष्मी चौहान सहित सभी छात्र,छात्रायें उपस्थित थे।