क्षेत्र पंचायत की बैठक में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र भंडारी द्वारा जनहित के मुद्दों को लेकर अपनी 17 सूत्रीय मांगे सदन के सामने रखी।
विकासखंड जखोली में सम्पन्न हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र भंडारी द्वारा जनहित के मुद्दों को लेकर अपनी 17 सूत्रीय मांगे सदन के सामने रखी जिसमें मुख्य रूप से -
- वृद्धा अवस्था पेंशन की शर्तों में सुधार - नए शासनादेश के अनुसार वृद्ध पेंशन हेतु आवश्यक शर्तें शासन द्वारा रखी गयी हैं कि 20 वर्ष से अधिक आयु का बेटा चाहे वह दिव्यांग क्यों हो होने पर भी पेंशन का हकदार वृद्ध नहीं होगा जबकि 20 वर्ष के बच्चे पढ़ाई की होती है और इस उम्र में अधिक खर्चे की जरूरत पड़ती है जो कि वृद्धा अवस्था पेंशन न वह बेटा अपनी पढ़ाई मजबूरी में छोड़ देगा।
- आधार कार्ड बनाने या सुधार करने के केंद्र स्थापना - वर्तमान समय में तिलवाड़ा और रुद्रप्रयाग में आधार कार्ड बनवाने या सुधार करने के लिए केंद्र बनाये गए हैं। जबकि जखोली विकासखंड के बांगर और चिरबटिया क्षेत्र के निवासियों को रुद्रप्रयाग या तिलवाड़ा जाना बहुत दूर और खर्चीला होता है जबकि आज के समय में आधारकार्ड सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चूका है। इस समस्या के समाधान के लिए जखोली या मयाली में स्थानियों की सुविधा के लिए आधारकार्ड बनवाने और सुधार करने वाले केंद्र की व्यवस्था अतिशीघ्र की जाए।
- लोकनिर्माण विभाग में स्थायी बेलदारों की नियुक्ति - वर्तमान समय में रुद्रप्रयाग लोकनिर्माण विभाग में स्थायी या आउटसोर्स बेलदारों की संख्या एक हाथ की उँगलियों में गिनी जा सकती हैं। पिछले वर्ष तक आउटसोर्स के बेलदारों को रखा गया था पर इस साल पिछले साल की अपेक्षा अधिक सड़कें बरसात के कारण बंद हैं जबकि सड़क को देखने वाले बेलदारों की सिमित संख्या है ऐसी परिस्थिति से आवाजाही प्रभावित हो रही है अतः स्थायी बेलदार या आउटसॉर्स बेलदारों की न्युक्ति को अविलम्ब करवाया जाय।
- श्रम अधिकारी की न्युक्ति - वर्तमान समय में जनपद रुद्रप्रयाग में श्रम अधिकारी का प्रभार पौड़ी जनपद के श्रम अधिकारी के पास है। जबकि लम्बी दुरी होने के कारण श्रम अधिकारी की उपस्थिति रुद्रप्रयाग में बहुत कम होती है जिससे कि लाभार्थियों को समस्या का सामना करना पड़ता है।
मनरेगा से भुगतान- ग्रामीण क्षेत्रों में नियुक्त किये गए फिटरों को 2000 रुपया प्रतिमाह मानदेय के रूप में दिया जाता है जबकि गर्मियों और बरसात के समय पेयजल की किल्ल्त होने से फिटरों को पेयजल लाइन की देखभाल के लिए अधिक जाना पड़ता है। अतः गर्मियों के समय पर मनरेगा से 100 दिन का भुगतान फिटरों को किया जाना चाहिए।
ऐसे ही अन्य जनहित मुद्दे रहें जिन्हे भपेंद्र भंडारी के द्वारा प्रमुखता से सदन के सम्मुख रखा गया।