दुकान परचून की और व्यापार शराब का

पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती श्वेता चौबे महोदया के निर्देशन में जनपद में अवैध मादक पदार्थों व नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान
खबर शेयर करें:

  रामरतन सिह पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

दुकान परचून की और व्यापार शराब का....


थाना गैरसैण पुलिस ने परचून की दुकान से 03 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।


 चमोली पुलिस  जनपद मे अवैध रुप से बेची जा रही शराब के बिरुद्ध  लगातार जंग जारी है।

   आपको बता दे कि पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती श्वेता चौबे महोदया  के निर्देशन में जनपद में अवैध मादक पदार्थों व नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में  दिनाँक- 21.06.22 की रात्रि को मुखबिर की सूचना पर थाना गैरसैण पुलिस द्वारा चौकी मेहलचोरी क्षेत्र के ग्राम वीना में एक व्यक्ति केसर सिंह रावत पुत्र पदम सिंह निवासी ग्राम वीना  थाना-गैरसैण, जनपद चमोली को 03 पेटी  क्रमशः 10 बोतल, 22हाफ, 44 क्वार्टर soulmate black Deluxe whisky अंग्रेजी शराब अपनी परचून की दुकान में विक्रय करते हुए उक्त शराब सहित गिरफ्तार कर थाना गैरसैंण में मु0अ0सं0 18/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

उक्त सम्बन्ध में थानाध्यक्ष सुभाष जखमोला ने बताया कि अभियुक्त उपरोक्त ग्राम वीना में परचून की दुकान चलाता है, शराब बेचने की सूचना पर कार्यवाही करते हुए चैकिंग में उपरोक्त शराब बरामद हुई है, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।






खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->