गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर के भूगोल विभाग के छात्रो ने किया ने किया पर्यटन स्थलो का तीन दिवसीय क्षैक्षिक भ्रमण

गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर के भूगोल विभाग के छात्रो कियादेवरिया ताल का प्लेन टेबल सर्वे करने के बाद दूसरे दिन छात्र छात्राओं ने तुंगनाथ महादेव मंदिर
खबर शेयर करें:

 रामरतन सिह पवांर/गढ़़वाल ब्यूरो--

गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर के भूगोल विभाग के छात्रो ने किया ने किया पर्यटन स्थलो का तीन दिवसीय  क्षैक्षिक भ्रमण।

श्रीनगर। हेमवतीनन्दन बहुगुणा गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर के भूगोल विभाग का तीन दिवसीय पर्यटन स्थलों का शैक्षिक भ्रमण विश्वविद्यालय के मुख्य नियन्ता व भ्रमण कोर्डिनेटर भूगोल विभाग के प्रो.बीपी नैथानी के नेतृत्व में रुद्रप्रयाग के विभिन्न पर्यटक स्थलों का शैक्षिक भ्रमण किया गया। 
इस दौरान छात्र छात्राओं ने भौगोलिक अध्ययन के साथ साथ प्लेन टेबिल सर्वे भी किया है। शैक्षिक भ्रमण टीम के कोर्डिनेटर प्रो.बीपी नैथानी ने बताया कि विश्वविद्यालय के 46 छात्र छात्राओं ने रूद्रप्रयाग जनपद के देवरिया ताल का प्लेन टेबल सर्वे करने के बाद दूसरे दिन छात्र छात्राओं ने तुंगनाथ महादेव मंदिर का भौगोलिक अध्ययन करने के साथ प्लेन टेबल सर्वे कर तीसरे दिन पर्यटक स्थल चोपता का गहराई से अध्ययन किया है।

      प्रो.नैथानी ने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा शैक्षिक भ्रमण के दौरान सर्वे अध्ययन व उत्तराखण्ड में पर्यटन स्थलों से रोजगार की सम्भावनाओं के साथ जलवायु, उच्चावचन, खानपान, रहन सहन, पर्यावरण संरक्षण व सांस्कृतिक अध्ययन की भी गहराई से जानकारी ली गयी। 
    इस अवसर पर भ्रमण दल में भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो.महावीर नेगी,  प्रो.बीपी नैथानी, डा.राकेश भट्ट, गया प्रसाद सेमवाल, चिन्ता लाल आदि ने सहयोग दिया है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->