गरीब जनता पर महँगाई की मार को लेकर जखोली प्रमुख ने केन्द्र और राज्य की सरकार को घेरा

गरीब जनता पर महँगाई की मार को लेकर जखोली प्रमुख ने केन्द्र और राज्य की सरकार को घेरा, प्रदीप थपलियाल जखोली ब्लॉक प्रमुख,
खबर शेयर करें:

 रामरतन सिह पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।


गरीब जनता पर महँगाई की मार को लेकर जखोली प्रमुख ने केन्द्र और राज्य की सरकार को घेरा।

जनता को महँगाई की मार से कुचलने का काम कर रही है सरकार।

जखोली। रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे जखोली के ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने महंगाई के मुद्दे पर भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार ने महगाई की मार झेल रही गरीब जनता पर घरेलु गैस सिलेंडर की कीमत में पचास रुपये की वृद्वि कर गरीब जनता को बढ़ते दामों व महगांई की मार से कुचलने का काम कर रही है।

     उन्होंने महगाई ओर बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा देश में सबसे बड़ी महंगाई लेकर आई है। उन्होंने कहा कि अब जनता कह रही है कि पीएम मोदी के अच्छे दिन उन्हें नहीं चाहिए। 

     ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मंगलवार को 80 पैसे प्रति लीटर वृद्वि की है ओर अब घरेलू रसोई गैस के दाम में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी कर गरीब लोगों की कमर तौड़ने का काम कर रही है। उन्होंने केन्द्र के साथ भाजपा प्रदेश सरकार को  चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने बढ़ी हुई घरेलु गैस सिलेण्डर की कीमत अविलम्ब वापस नहीं ली तो कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक जनान्दोन करेगी।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->