बीरबल सिंह रावत
राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज सिद्धसौड़ में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर जिसका आदर्श वाक्य है " मैं नहीं आप " का समापन हुआ।
राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज सिद्धसौड़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हो गया है ।
इस दौरान छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी स्वयंसेवी ने 7 दिनों तक गांव में स्वच्छता अभियान चलाया तथा ग्राम वासियों को जागरूकता कार्यक्रम चलाकर जागरूक किया।
प्राथमिक विद्यालय जखनोली में चल रहे एनएसएस शिविर के समापन समारोह पर मुख्य अतिथि जेष्ठ प्रमुख जखोली श्री नागेंद्र सिंह पवार ने स्वयंसेवकों के कार्यों की जमकर प्रशंसा की तथा स्वयंसेवियों को सेवा भाव से आगे बढ़ने का आह्वान किया स्वयंसेवियों ने नशामुक्ति, जल संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कोविड-19 जागरूकता सहित कई समाजोपयोगी कार्यक्रमों में भाग लेकर ग्रामीणों को इसके प्रति जागरूक किया।
इसके अलावा जलधारा एवं शिविर स्थल के मार्गों एवं उनकी सफाई स्वयंसेवियों द्वारा की गई है सभी ग्राम वासियों द्वारा एनएसएस इकाई का विशेष आभार व्यक्त किया गया।
अंत में स्वयंसेवियों को पुरस्कार प्रदान किया छात्राओं में सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी रक्षा तथा छात्रों में सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवी आशीष तथा नीतीश को चुना गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य बी एस रावत, महिला मंगल दल अध्यक्ष जखनोली, राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राकेश भट्ट कार्यक्रम अधिकारी विनय प्रकाश सेमवाल सहायक कार्यक्रम अधिकारी रविंद्र सिंह रावत सामाजिक कार्यकर्ता दीपक पंवार, बिजेन्द्र भंडारी एवं ग्रामीण मौजूद थे।