जखोली मे शिक्षा अधिकारी का कार्यालय निर्माण के एक बर्ष बाद भी नही किया गया हस्तांतरित

जखोली मे नव निर्मित खंडशिक्षा अधिकारी का कार्यालय निर्माण के एक बर्ष बाद भी नही किया गया हस्तांतरित,
खबर शेयर करें:

 रामरतन सिह पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।


जखोली मे नव निर्मित खंडशिक्षा अधिकारी का कार्यालय निर्माण के एक बर्ष बाद भी नही किया गया हस्तांतरित।

एक साल पूर् तत्कालीन मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया था भवन का निर्माण।


जखोली-विकासखंड जखोली के अन्तर्गत रामाश्रम इटंर कालेज के समीप सरकार द्वार खंडशिक्षा अधिकारी कार्यालय की स्वीकृति प्रदान की गई थी।

इस खण्ड शिक्षा अधिकारी भवन की  निर्माण कार्यदायी संस्था ग्रामीण  अभियन्तरण सेवा रुद्रप्रयाग के द्वारा किसी ठेकेदार के नाम टेण्डर डालकर कराया गया। जबकि खंडशिक्षा अधिकारी कार्यालय का भवन आज से एक वर्ष पूर्व बनकर तैयार हो गया था।साथ ही साथ कार्यालय भवन का पूर्ण निर्माण होने के बावजूद तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत के  बर्ष 2021 मे रूद्रप्रयाग आगमन पर कार्यदायीं संस्था आर ई एस के अधिकारियों के द्वारा भवन का लोकार्पण भी करवाया गया था।

     अब सवाल यह भी उठ रहे कि जब भवन का लोकार्पण भी एक साल पूर्व करवाया गया तो फिर यह कार्यालय आज तक शिक्षा विभाग को हस्तांतरित क्यों नही किया गया यह एक बड़ा सवाल है।। 

    भवन निर्माण का कार्य एक वर्ष पूर्व पूर्ण किये जाने पर भवन को यथाशीघ्र शिक्षा विभाग के हैण्डोओबर किया जाना चहिये था।

   इस संम्बंध मे नाही आर ई एस के अधिशासी अभियंता कुछ बोलने को तैयार है और नाही खंडशिक्षा शिक्षा अधिकारी।

      आपको बता दे कि भवन निर्माण मे या तो कुछ कमी कार्यदायी रह गयी या फिर शिक्षा विभाग भवन को हस्तांतरण हेतू कोई कार्यवाही नही कर रहा। अगर भवन निर्माण मे कोई कमी नही थी तो फिर एक बर्ष पूर्व मुख्यमंत्री के हाथो भवन का लोकार्पण क्यो करवाया गया।

भवन का शिक्षा विभाग को हस्तांतरण न किये जाने से आखिर कुछ न कुछ दाल मे काला नजर आ रहा है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->