जनपद चमोली पुलिस को चैकिंग के दौरान मिली बड़ी सफलता वाहन चालक से दो लाख सतासी हजार पांच सौ रुपये (2,87,500 /-) नगदी की बरामद

जनपद चमोली पुलिस को चैकिंग के दौरान मिली बड़ी सफलता वाहन चालक से 2,87,500 नगदी की बरामद,
खबर शेयर करें:

 रामरतन सिह पवांर/जखोली


जनपद चमोली पुलिस को चैकिंग के दौरान मिली बड़ी सफलता वाहन चालक से दो लाख सतासी हजार पांच सौ रुपये (2,87,500 /-) नगदी की बरामद ।

 चमोली -  पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे  द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल , निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने थाना/चौकी के सभी बैरियरों में सघन चैकिंग अभियान चलाकर अधिक मात्रा में कैश अथवा प्रलोभन देने वाली सामग्री परिवहन करने वालों के विरूद्व तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।


आपको बता दे  8 फरबरी को  थाना चमोली की टीम के द्वारा पीपलकोटी बैरियर पर चैकिंग के दौरान एक वाहन संख्या UK-04 CA- 4390 (पिक अप) आती दिखाई दी, जिसको पुलिस टीम के द्धारा तत्काल रोककर चैक किया गया। चैकिंग के दौरान बच्ची सिंह पुत्र श्री पान सिंह निवासी हल्द्वानी उम्र 45 वर्ष के पास से दो लाख सतासी हजार पांच सौ रुपये /- नगदी बरामद हुयी । जिसे पुलिस टीम द्वारा चैक कर गिना गया तो कुल धनराशि 2,87,500 /-) बरामद हुए । तत्पश्चात मौके पर FST (चमोली/नन्दप्रयाग) को सूचित कर बुलाया गया उक्त बरामद धनराशि को सुरक्षा व आगामी विधान सभा निर्वाचन के दृष्टिगत सील सर्वे मोहर कर कब्जे लिया गया व बरामद धनराशि के सम्बन्ध मे अलग से आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

चैकिंग के दौरान उपनिरीक्षक मनदीप सिह, कास्टेबल मुकेश,

मौजूद थे।


(1) उपनिरीक्षक मनदीप सिंह

(2) कॉन्स्टेबल मुकेश

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->