चुनावी मौसम में मजबूत सेनापति की हुई कांग्रेस में वापसी - सूरज नेगी- Strong commander returned to Congress in election season - Suraj Negi

डॉ रावत के राजनीतिक अस्तित्व को समाप्त करने वालों को समय पर मिलेगा जवाब, हरक सिंह रावत अनुकृति रावत के साथकांग्रेस में हुए शामिल,
खबर शेयर करें:

 राजेश भट्ट/रुद्रप्रयाग

चुनावी मौसम में मजबूत सेनापति की हुई कांग्रेस में वापसी - सूरज नेगी



डॉ रावत के राजनीतिक अस्तित्व को समाप्त करने वालों को समय पर मिलेगा जबाब।

       उत्तराखंड में आज कांग्रेस  मजबूती की ओर बढ़ते हुए कांग्रेस में गढ़वाल के पुराने नेता डॉ हरक सिंह रावत कांग्रेस में वापसी होने पर कांग्रेसियों  में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। वही राज्य में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए एक मजबूत सेनापति की वापसी के रूप में भी देखा जा रहा है।

उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने जारी बयान में कहा कि चुनाव में जीतने और जितवाने मैं माहिर, गढ़वाल क्षेत्र के एक बड़े नेता डॉ हरक सिंह रावत की कांग्रेस में एंट्री से अब भाजपा का खेल बिगड़ना तय है। 

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार डॉ हरक सिंह रावत के राजनैतिक भविष्य को समाप्त करने का षड्यंत्र कुछ दिनों में किया गया उसकी कीमत भाजपा सहित उन तमाम नेताओं को आने वाले समय में चुकानी होगी। साथ ही डॉ रावत के कांग्रेस में घर वापसी से आने वाले समय में राजनीतिक समीकरणों की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

 श्री नेगी ने कहा कि अगर उत्तराखंड में चुनावी रैलियों के लिए यदि चुनाव आयोग मंजूरी देगा तो ऐसे में डॉ रावत भाजपा के खिलाफ आग उगल सकते हैं। जिससे जनता को भाजपा के खिलाफ लामबंद करने में और आसानी होगी। उन्होंने कहा कि कुछ मुट्ठी भर लोग  डॉ रावत के कांग्रेस में आने का जरूर विरोध कर रहे थे, लेकिन बड़े स्तर पर सभी लोग डॉ रावत को कांग्रेसमें लाने के लिए उत्सुक थे।

 क्योंकि सबको पता था कि डॉ रावत भाजपा से गढ़वाल में काफी सीटों के नतीजों को कांग्रेस के पक्ष में पल्टाने का दमखम रखते हैं। इसीलिए भाजपा ने उनके पार्टी छोड़ने से पहले ही उन पर कार्यवाही का षड्यंत्र किया लेकिन कांग्रेस हाईकमान ने डॉ रावत को पार्टी में सम्मिलित करा कर भाजपा के मनसूबे पर पानी फेर दिया है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->