आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु पुलिस उपाधीक्षक चमोली एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के नेतृत्व में थाना गोपेश्वर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस एवं अर्धसैनिक बल द्वारा किया गया फ्लैग मार्च- Flag march by police and paramilitary forces under the leadership of Deputy Superintendent of Police Chamoli and Deputy Superintendent of Police Operation under the police station Gopeshwar to conduct the upcoming assembly elections in a fair and peaceful manner

आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु पुलिस उपाधीक्षक चमोली एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के नेतृत्व में थाना गोपेश्वर,
खबर शेयर करें:

 रामरतन सिह पवांर/जखोली

आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु पुलिस उपाधीक्षक चमोली एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के नेतृत्व में थाना गोपेश्वर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस एवं अर्धसैनिक बल द्वारा किया गया फ्लैग मार्च।


आगामी विधानसभा चुनाव  2022 को सकुशल एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने और लागू आचार सहिंता और कोविड-19 के नियमों का पालन कराने को मध्यनजर रखते हुए आज 22 जनबरी को पुलिस उपाधीक्षक चमोली श्री धन सिंह तोमर एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुश्री नताशा सिंह के नेतृत्व में थाना गोपेश्वर क्षेत्रान्तर्गत जनपद पुलिस, होमगार्ड, पीएसी,  आईटीबीपी द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। 

फ्लेग मार्च के दौरान चमोली पुलिस द्वारा वर्तमान समय मे विधानसभा चुनाव के चलते लागू आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करने, अपने मताधिकार का प्रयोग करने, किसी भी राजनैतिक पार्टी व्यक्ति विशेष द्वारा किसी भी प्रकार के दबाव मे न आने और किसी प्रकार का उपहार प्राप्त न करने हेतु जागरुक किया गया। इस अवसर पर पुलिस द्वारा आमजन को जानकारी दी गयी एवं धारा 144 लागू है।

 अत: इसके प्रावधानों का पालन करें इसके साथ ही आम जनता से अपील की गई कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा क्षेत्र मे शराब, उपहार या धनराशि का वितरण कर मत प्राप्त करने हेतु किया जाता है, तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे।। इसके साथ-साथ आम जनता को कोविड-19 के नियमों का पालन करने,मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने हेतु जागरुक किया गया।

इस इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक चमोली श्री धन सिंह तोमर, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुश्री नताशा सिंह के साथ-साथ पुलिस एवं आईटीबीपी के अन्य अधिकारी एव कर्मचारी मौजूद रहे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->