रामरतन पंवार/ रुद्रप्रयाग
आपको बता दे कि जनपद रुद्रप्रयाग के विकासखंड जखोली के ग्राम पंचायत धनकुराली के रहने वाले रघुवीर सिंह राणा जिन्होंने आजीवन काग्रेंस पार्टी के लिये अपनी सारी जिन्दगी न्यौछावर कर दी उन्होंने ने विधानसभा चुनाव मे रूद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। राणा ने बताया कि मैने भी जीवन भर एक सच्चे सिपाही की तरह सेवा करने के एवज मे पार्टी हाईकमान से टिकट की माँग की है। आपको बता दे कि रघुवीर सिह राणा पूर्व मे काग्रेंस पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव रह चुके है और कर्णप्रयाग चमोली जिले के सह विधानसभा प्रभारी के रूप मे भी कार्य कर चुके है अपनी विधानसभा के अन्तर्गत उन्होंने कहा कि रूद्रप्रयाग जखोली के निवासी होने के नाते पार्टी मे रहकर मुझे भी जनता की सेवा करने का मौका मिलना चहिए। इसी आधार पर मैने पार्टी संगठन मे विधानसभा चुनाव लड़ने हेतू टिकट की माँग की है।
अभी वर्तमान में देखा जाए तो एक तरफ कांग्रेस ने केदारनाथ विधानसभा सीट पर प्रत्यासी घोषित कर दिया है केदारनाथ विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक मनोज रावत को कांग्रेस पार्टी ने अपना समर्थन दिया है जबकि रुद्रप्रयाग सीट पर अभी किसी भी पार्टी ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं।
अब देखना यह है कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ताओं का मनोबल चुनावी समर में पार्टियां कितना ऊंचा रख पाएंगी ।