रुद्रप्रयाग विधानसभा सीट से रघुवीर सिंह राणा कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ने की तैयारी में - Raghuveer Singh Rana is preparing to contest from the Congress party from Rudraprayag assembly seat.

खबर शेयर करें:

 

रामरतन पंवार/ रुद्रप्रयाग 

 जखोली- विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 का शंखनाद हो चूका है। विधानसभा चुनाव का दौर जैसे ही शूरू हुआ वैसे ही चुनाव मैदान उतरने के लिए प्रत्याशियों  का दौर शुरु हो चुका है। वैसे तो लोग वर्षो से पार्टी से जुड़े है और मेहनत और ईमानदारी से पार्टी की सेवा करने पर जुटे है तो अगर देखा जाय तो वास्तविक रूप से वो लोग भी टिकट के प्रबल दावेदार हो सकते है। अपने जनाधार और समाज में प्रत्यासी की छवि के साथ-साथ स्वीकार्यता भी चुनावों में प्रत्याशियों के लिए अपना अहम योगदान निभाती हैं ।
'



आपको बता दे कि जनपद रुद्रप्रयाग के विकासखंड जखोली के ग्राम पंचायत धनकुराली के रहने वाले रघुवीर सिंह राणा जिन्होंने आजीवन काग्रेंस पार्टी के लिये अपनी सारी जिन्दगी न्यौछावर कर दी उन्होंने ने विधानसभा चुनाव मे रूद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। राणा ने बताया कि मैने भी जीवन भर एक सच्चे सिपाही की तरह सेवा करने के एवज मे पार्टी हाईकमान से टिकट की माँग की है। आपको बता दे कि रघुवीर सिह राणा पूर्व मे काग्रेंस पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव  रह चुके है और कर्णप्रयाग चमोली जिले के सह विधानसभा प्रभारी के रूप मे भी कार्य कर चुके है अपनी विधानसभा के अन्तर्गत उन्होंने कहा कि रूद्रप्रयाग जखोली के निवासी होने के नाते पार्टी मे रहकर मुझे भी जनता की सेवा करने का मौका मिलना चहिए। इसी आधार पर मैने पार्टी संगठन मे विधानसभा चुनाव लड़ने हेतू टिकट की माँग की है।

अभी वर्तमान में देखा जाए तो एक तरफ कांग्रेस ने केदारनाथ विधानसभा सीट पर प्रत्यासी घोषित कर दिया है केदारनाथ विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक मनोज रावत को  कांग्रेस पार्टी ने अपना समर्थन दिया है जबकि रुद्रप्रयाग सीट पर अभी किसी भी पार्टी ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं।

अब देखना यह है कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ताओं का मनोबल चुनावी समर में पार्टियां कितना ऊंचा रख पाएंगी ।


खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->