आर्थोपेडिक. सर्जन ने किया कार्यभार ग्रहण- orthopedic surgeon took charge

खबर शेयर करें:

 रामरतन सिह पवांर/जखोली 

आर्थोपेडिक. सर्जन ने किया कार्यभार ग्रहण।

श्रीनगर। राजकीय जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग से स्थानान्तरित हुए आर्थोपेडिक सर्जन डा.नरेन्द्र सिंह बुटोला ने उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर के आर्थोपेडिक विभाग में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। 


डा.बुटोला ने वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कालेज श्रीनगर से एमबीबीएस व हिमालयन हास्पिटल जौली ग्राण्ट देहरादून से एमएस आर्थोपेडिक किया है। डा.बुटोला की प्रथम नियुक्ति राजकीय जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में अप्रैल 2021 में आर्थोपेडिक सर्जन के रुप में होने से पूर्व एक साल तक हिमालयन हास्पिटल जौली ग्राण्ट में अपने सेवाएं दी और डा. बुटोला की चिकित्सक पत्नी डा.सुरभि नेगी बुटोला भी इसी अस्पताल में एमबीबीएस चिकित्सक के रुप में पुर्व से अपने सेवायें दे रही हैं, जबकि डा.बुटोला के पिता श्री पंचम सिंह बुटोला अभी हाल ही में श्रीकोट पुलिस चौकी के प्रभारी उप निरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।

 उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर के चिकित्सा अधीक्षक डा.गोविन्द पुजारी ने बताया कि डा.बुटोला के अस्पताल में कार्यभार ग्रहण करने से आर्थोपेडिक विभाग में पर्याप्त चिकित्सकों की तैनाती हो जाने से अब रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी व टिहरी जनपद के लोगों को हड्डियों से सम्बन्धित समस्याओं से निजात मिलेगी। 

विदित है कि डा.बुटोला ने पूर्व में भी घुटने सम्बन्धी रोगियों के कई सफल आप्रेशन किये हैं। उनके कार्यभार ग्रहण करने पर सामाजिक कार्यकर्ता मीडिया प्रभारी लाल सिंह नेगी, बीरेन्द्र सिंह आदि ने चिकित्सालय में उनका माल्यार्पण व अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->