रामरतन सिह पवांर/जखोली
धनेश्वर महादेव मन्दिर मे आगामी 23 जनवरी से होने वाले महायज्ञ को मन्दिर समिति किया स्थगित।
कोविड19 को मध्यनजर रखते हुए समिति ने लिया यह निर्णय।
जखोली-विकासखंड जखोली के लस्या पट्टी के अन्तर्गत ग्राम धान्यौं के धनेश्वर महादेव मन्दिर मे 23 जनबरी से शूरु होने वाले महायज्ञ को नागेन्द्र पर्यटन एवं मन्दिर समिति जखोली के द्वारा स्थगित कर दिया गया गया है।यह फैसला आज समिति की बैठक मे सर्व सम्मति से लिया गया है।
विदित हो कि धान्यौं मे धनेश्वर महादेव मन्दिर मे हर बारह बर्ष बाद मन्दिर मे लस्या पट्टी के 22 गाँवो के की जनता के द्वारा एक विशाल महायज्ञ का आयोजन किया जाता है जो लगातार नौ दिन तक चलता है तथा इस महायज्ञ मे भंडारे का भी आयोजन किया जाता है।लेकिन
वर्तमान समय मे एक बार फिर से ओमीक्रान व कोरोनो महामारी बिमारी का प्रकोप तेजी से फैल जाने के कारण मन्दिर समिति ने इस महायज्ञ को स्थगित करने का निर्णय लिया। समिति के अध्यक्ष बिजेन्द्र सिह मेवाड़ ने बताया है कि विधानसभा चुनाव भी होने के कारण भी मन्दिर मे करोना भारी भीड़ होने के चलते कहीं संकर्मण न फैले को ध्यान मे रखते हुए भी मन्दिर समिति द्वारा यह फैसला लिया है।