रामरतन सिह पवांर/जखोली
कांग्रेस पार्टी में इंट्री न मिलने से अधर में लटके हरक सिंह रावत क्या हरक सिंह रावत को भारतीय जनता पार्टी दुबारा वापस ले सकती है ।
विधानसभा चुनाव 2022 में टिकट को लेकर घमासान की स्थिति देखी जा रही है। जबकि उत्तराखंड के चुनाव नामांकन के लिए कुछ दिन बचे हैं ऐसे में हरक सिंह रावत का भाजपा से निष्कासन और कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें और दुबारा भाजपा में वापस लिए जाने की अटकलें पिछले पांच दिनों से चल रही हैं। ऐसे में हिमालय की आवाज न्यूज पोर्टल द्वारा सोशल मीडिया में इस सर्वे के माध्यम से क्या हरक सिंह रावत दुबारा भाजपा में वापस आ सकतें हैं को लेकर जनता की राय ली जा रही है।
कांग्रेस पार्टी में इंट्री न मिलने से अधर में लटके हरक सिंह रावत फिर से भारतीय जनता पार्टी की तरफ उम्मीद लगा बैठे हैं । केदारनाथ शीट पर सुगबुगाहट का दौर चलने लगा था कि हरक सिंह केदारनाथ विधान सभा से चुनाव लड़ सकते हैं। 1991 में हरक सिंह रावत ने पौडी से विधानसभा चुनाव जीता और यूपी राज्य के सबसे छोटी उम्र के मंत्री बने। वे 2014 में भारतीय आम चुनाव में गढ़वाल से कांग्रेस के उम्मीदवार थे। पूर्व कांग्रेस विधायक हरक सिंह रावत, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ विद्रोह करने वाले नौ विधायकों में से एक थे। कांग्रेस द्वारा निष्कासित किए जाने के बाद वे भाजपा में शामिल हो गए थे। भाजपा की सरकार में भी उनका कद घटा नहीं जिससे कि उनका राजनैतिक प्रभाव साफ दिखता है।
भाजपा से निष्कासन के बाद हरक सिंह रावत के लिए भाजपा की तरफ से और कांग्रेस की तरफ से अलग अलग वयान आये जो कि टिकट की मारामारी को लेकर और पिछली हरीश रावत की सरकार को तोड़ने को लेकर दिए गए।
पांच दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है। क्या निष्कर्ष होगा हरक सिंह रावत को लेकर इस पर हम जनता की राय जानेगें।
सर्वे के नियम-
1- सर्वे में एक व्यक्ति एक ही बार वोट देकर अपनी राय दे पायेगा।
2- सर्वे 21 जनवरी 02 :00 अपराह्नन से 22 जनवरी 2022 अपराह्नन 5 :30 तक चलेगा।
3- सर्वे में अपनी राय देने के लिए हाँ या नहीं को सलेक्ट कर काला निशान के वोट बटन पर क्लिक करें।
4- सर्वे में आप बढ़ते-घटते परिणामों को भी लगातार देख सकते हैं।