कांग्रेस लोकसभा चुनाव प्रभारी कुलदीप कुमार ने लिया चुनावी तैयारियों का जायजा।
कार्यकर्ता शिद्दत से जुट जाएं चुनाव प्रचार में।
उत्तराखंड में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे कांग्रेस पार्टी में भी चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए पर्यवेक्षकों ने भी चुनावी समर में डेरा डाल दिया है।
इसी सिलसिले में बृहस्पतिवार देर शाम को गढ़वाल लोकसभा के चुनाव प्रभारी हिमाचल प्रदेश के पूर्व पीसीसी चीफ श्री कुलदीप कुमार ने रुद्रप्रयाग जिला पर्यवेक्षक पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी रुद्रप्रयाग विधानसभा प्रत्याशी प्रदीप थपलियाल चमोली जनपद के पर्यवेक्षक पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया एवं रुद्रप्रयाग जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव पर चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ता चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए शिद्दत से जुट जाएं उन्होंने कहा कि यह एक मौका है जब रुद्रप्रयाग विधानसभा चुनाव में के नतीजों को कांग्रेस के पक्ष में किया जा सकता है।
वही रुद्रप्रयाग जिला के पर्यवेक्षक पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा एवं उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने संयुक्त रूप से कहा कि रुद्रप्रयाग विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप थपलियाल को युवाओं व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों का भारी जनसमर्थन मिल रहा है जिससे कांग्रेसी आसानी से रुद्रप्रयाग विधानसभा चुनाव के नतीजों को नतीजों को कांग्रेस की झोली में जीत दर्ज कर डालेंगे।
पार्टी के दोनों नेताओं ने कहा की कांग्रेस प्रत्याशी को मिल रहे अपार जनसमर्थन से कांग्रेश भाजपा के किले को ध्वस्त कर देगी इस अवसर पर जखोली विकासखंड के पूर्व प्रमुख डॉ महावीर नेगी पार्टी के वरिष्ठ नेता अर्जुन सिंह गहरवार राजेश थपलियाल बलवीर नेगी कपूर सिंह पवार अजय पुंडीर दलजीत लाल महावीर रोहतक सहित पार्टी के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे