नागेन्द्र इंका बजीरा को शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदेश सरकार ने नवाजा पं.दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक पुरस्कार 2021 से- Nagendra Inka Bajira was awarded the Pt. Deendayal Upadhyaya Educational Award by the State Government from 2021 for his excellent work in the educational field

खबर शेयर करें:

ब्यूरो- जखोली

नागेन्द्र इंका बजीरा को शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदेश सरकार ने नवाजा पं.दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक पुरस्कार 2021  से ।

पूर्व में भी मिले विद्यालय को कई अन्य शैक्षिक पुरस्कार

जखोली। नागेन्द्र इंटर कालेज बजीरा लस्या को शैक्षिक क्षेत्र में बेहत्तर शैक्षिक कार्यों के लिये प्रदेश सरकार ने  पं.दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार से नवाजा है।


इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिवसिंह रावत को जीआईसी रुद्रप्रयाग में एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी व मुख्य शिक्षा अधिकारी रुद्रप्रयाग यशवन्त सिंह चौधरी, समारोह के नोडल अधिकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी सीएल वर्मा ने मौमेन्टो और प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया है। 

इस ऐतिहासिक क्षण के शुभअवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य,शिक्षक-कर्मचारियों, प्रबन्ध समिति व छात्र छात्राओं की ओर से इस उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्य शिवसिंह रावत ने सभी को बधाई अर्पित करते हुए धन्यवाद दिया है। 

विदित हो कि पूर्व में  वर्ष 2013 में प्रधानाचार्य श्री शिव सिंह रावत जी को शिक्षा के क्षेत्र में बेहत्तर कार्य करने के लिए प्रदेश सरकार ने उन्हें शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार 2013 के लिए अलंकृत किया गया। वहीं वर्ष 2015 में पुनः विद्यालय के प्रवक्ता बीरेन्द्र सिंह राणा को भी प्रदेश सरकार के इस प्रतिष्ठित पुरस्कार शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार 2015 से सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ है। 

   वहीं विद्यालय को वर्ष 2017 में भारत सरकार का प्रतिष्ठित पुरस्कार राष्ट्रीय स्वच्छता पुरस्कार 2017 से सम्मानित होने का भी गौरव प्राप्त हुआ है। इन सभी स्वर्णिम उपलब्धियों के लिए प्रबन्ध समिति ने विद्यालय के केन्द्र बिन्दु प्रधानाचार्य श्री शिवसिंह रावत को विशेष बधाई व शुभकामनाएं अर्पित की है, जिनके भागीरथ प्रयास से विद्यालय उत्तरोत्तर सफलता के पथ पर अग्रसर है। 

साथ ही उन्होंने भगवान नागेन्द्र देवता, विद्यालय के विद्वान शिक्षक साथियों, शिक्षिकाओं, शिक्षणेत्तर कर्मियों, अपने प्रबन्ध समिति व अभिभावक बन्धुओं के साथ ही ईष्ट मित्रगणों का भी आभार व्यक्त किया,  जिनकें सहयोग व अपार स्नेह से ये उपलब्धियां सम्भव हो पायी हैं।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->