विधानसभा चुनाव पूर्व स्थानांतरण के खेल में उलझी सरकार - नेगी -Government entangled in the game of transfer before assembly elections - Negi

खबर शेयर करें:

 राजेश भट्ट-रुद्रप्रयाग

विधानसभा चुनाव पूर्व स्थानांतरण के खेल में उलझी सरकार - नेगी

उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने राज्य की भाजपा सरकार पर स्थानांतरण के नाम पर बड़े घपले का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार द्वारा पिछले कई वर्षों से राज्य में विकास के नाम पर जनता के साथ बड़ा धोखा किया गया और अब आगामी विधानसभा चुनाव में आचार संहिता लगने में कुछ ही दिन रह गए हैं और सरकार ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है तथा अधिकारियों से मनमाफिक पोस्टिंग के नाम पर मोटी रकम भी वसूली जा रही है।

 श्री नेगी ने कहा कि भाजपा शासनकाल में भ्रष्टाचार की सभी सीमाएं तार-तार हो गई है और अधिकारियों को उनके पसंद के हिसाब से तैनाती का गोरखधंधा सरकार की आड़ में चलाया जा रहा है।

 श्री नेगी ने कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों की तैनाती स्थल बदलने से घोटालों पर पर्दा पड़ने वाला नहीं है और इससे राज्य सरकार जनता का ध्यान नहीं भटका सकती उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भाजपा सरकार के साथ मिलकर भ्रष्टाचार व घपले करने वाले अधिकारी पाक साफ नहीं बच सकते।

 सरकार के इस प्रकार के प्रकरणों का भांडा फोड़ने के लिए कांग्रेस लगातार सरकार की नीतियों की मुखालफत करती रहेगी और जो अधिकारी चुनाव पूर्व चुपचाप बड़े घरों को अंजाम देकर निकल गए हैं वह भी जो ना समझे वे पाक साफ़ चले गए जल्द ही राज्य में सत्ता परिवर्तन होने के बाद ऐसे अफसरों को भी बेनकाब किया जाएगा 

श्री नेगी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड से भाजपा की विदाई तय है इसलिए भाजपा सरकार भ्रष्टाचार की हदें लांघने के लिए सभी प्रकार के हथकंडों को अपनाने के लिए आमदा है।

 उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जितना भी पर्दा डालने की कोशिश करेगी लेकिन उसके यह घपले छुपने वाले नहीं है और कांग्रेस पार्टी जनता के बीच इन घपलों को जोर शोर से उठाएगी।



खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->