17 लोगो ने भाजपा की सदस्यता से लेकर पार्टी मे हुए शामिल- 17 people joined the party from the membership of BJP

खबर शेयर करें:

 रामरतन सिह पवांर/जखोली

विधायक भरत सिह चौधरी ने प्रेसवार्ता बुला कर कार्यकर्ताओं के सामने रखा पाँच साल के विकास कार्यों का लेखा-जोखा।

बैठक के दौरान 17 लोगो ने भाजपा की सदस्यता से लेकर पार्टी मे हुए शामिल।

वैसे तो राजनीतिक दलों मे दल बदल का सिलसिला हमेशा ही लगा रहता है।लेकिन चुनाव नजदीक आते ही एक पार्टी से दूसरी पार्टी मे जाने का मामला और भी अधिक बढ जाता है।


आपको बता दे कि 10 फरवरी को  रूद्रप्रयाग मे क्षेत्रीय विधायक भरत सिह चौधरी के नेतृत्व मे  एक बैठक आयोजित की गयी।

बैठक मे क्षेत्रीय विधायक के द्वारा विगत पाँच वर्षो मे अपने क्षेत्र के  विभिन्न गाँवो मे विधायक निधि से कराये जाने वाले विकास कार्यों का लेखा जोखा प्रेस वार्ता बुला कर पार्टी कार्यकर्ताओं के सामने रखा। 

साथ ही बैठक मे अगस्त्यमुनि के कनिष्ठ प्रमुख शशी नेगी, खाँकरा के क्षेत्रपंचायत सदस्य सुरेन्द्र सिह नेगी, क्षेत्रपंचायत सदस्य ग्वाड़ गजेंद्र सिंह, क्षेपंस कमेड़ा योगेंद्र सिह, क्षेपंस सतेराखाल, गौरव क्षेपंस काँडा, कुसुम देबी, लव सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य तिलणी, सेवानिवृत्त अध्यापक नारायण सिह बुटोला धनोली, दिलीप सिह कठैत, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक कैलाश सिह बुटोला घरड़ा, क्षेपंस डुगरा कैलाश, केप्टन  प्रवीन  सेमवाल, पुरुषोत्तम काला, केप्टन सुमन ड्यूडी रूद्रप्रयाग,कैप्टन संजय ड्यूडी, सामाजिक कार्यकर्ता सतीश नौटियाल, दिनेश उनियाल, आदि पार्टी मे शामिल हुए। पार्टी मे शामिल इन सभी लोगो को विधायक ने पार्टी सदस्यता की शपथ दिलाई।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->