जनपद में प्री-काॅशन डोज कोविड टीकाकरण रविवार 16 जनवरी से विशेष अभियान-Pre-caution dose Kovid vaccination in the district, special campaign from Sunday 16 January

खबर शेयर करें:

 राजेश भट्ट/रुद्रप्रयाग 

जिलाधिकारी मनुज गोयल के निर्देशन एवं कुशल नेतृत्व में कोविड संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए जनपद में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए प्री-काॅशन डोज कोविड टीकाकरण कराने के लिए रविवार (16 जनवरी) से जनपद में विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत 24 स्थानों पर प्री-काॅशन डोज हेतु कोविड टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जाएगा।


इस आशय की जानकारी देते हुए हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. विमल गुसांई ने बताया कि जनपद में 18 प्लस आयु वर्ग के प्री-काॅशन डोज कोविड टीकाकरण महा अभियान के तहत जनपद में 16 जनवरी से 18 जनवरी 2022 तक 24 स्थानों पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत ब्लाॅक अगस्त्यमुनि में जिला चिकित्सालय रूद्रप्रयाग, सीएचसी अगस्त्यमुनि, एपीएचसी तिलवाड़ा, एपीएचसी बसुकेदार, एपीएचसी घिमतोली, एपीएचसी चोपड़ा, एपीएचसी नगरासू, एपीएचसी खेड़ाखाल, एसएडी सतेराखाल, ब्लाॅक जखोली में सीएचसी जखोली, एसएडी सौंराखाल, एसएडी रणधार, एपीएचसी घेंघड़खाल, एपीएचसी जैलीजाख, एपीएचसी दिगधार, एपीएचसी बैनोली, ऊखीमठ ब्लाॅक के अंतर्गत पीएचसी ऊखीमठ, एसएडी गुप्तकाशी, एपीएचसी फाटा, एपीएचसी ल्वाणी, एसएडी गुप्तकाशी, एपीएचसी परकंडी, एसएडी कालीमठ में टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने सभी लाभार्थियों को जिन्हें कोविड की दूसरी डोज लगे हुए नौ माह अथवा 39 सप्ताह हो गए हों, से प्री-काॅशन डोज लगाने की अपील की है।


जिला सूचना अधिकारी रुद्रप्रयाग।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->