रामरतन सिह पवांर/जखोली
आसाम राईफल के जवान की मृत्यु के चलते क्षेत्र मे छायी शोक की लहर।
सैनिक की उनके पेतृक घाट मे सैन्य सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार।
जनपद रूद्रप्रयाग के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बोरा,दुर्गाधार के रहने वाले सुबेदार श्री रमेश लाल टम्टा का आज 31 दिसंबर को लम्बी बीमारी के बाद देहांत हो गया। आपको बता दे कि वे लगभग 6 माह से बिमार चल रहे थे। स्वर्गीय रमेश लाल टम्टा आज से 35 साल पूर्व आसाम राईफल के 24वीं वटालियन मे भर्ती हुए थे ओर वर्तमान समय मे सुबेदार के पद पर आसाम राईफल मे कार्यरत थे।
इनके आकस्मिक निधन के चलते पूरे क्षेत्र मे दुख की लहर छा गयी। सुबेदार रमेश लाल की अन्तेष्टी पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके पेतृक घाट सिल्ली गंगतल घाट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया। स्वर्गीय रमेश लाल की अंतेष्टि के समय अधिकारी, पुलिस कर्मियो आर्मी के जवान सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।