रामरतन सिह पवांर/जखोली
जखोली महाविद्यालय मे धूम धाम मनाया गया गीता दिवस- जखोली-राजकीय महाविद्यालय।
जखोली मे 24 दिसम्बर को गीता जयन्ती के शुभ अवसर पर कालेज के छात्र छात्रों के द्वारा अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम महाविद्यालय के संस्कृत विभाग द्वारा कराया गया। गीता जयंती का शुभारंभ कालेज की प्राचार्य डाक्टर कुमारी माधुरी के द्वारादीप प्रज्वलित किया गया,इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप मे विराजमान इतिहास विभागाध्यक्ष डाक्टर देबेश चन्द्र ने कालेज के छात्र छात्रों को गीता के संबंध मे महत्वपूर्ण जानकारियां दी।हिन्दी विभागाध्यक्ष सुभाष कुमार ने गीता मे कर्म के सिद्धांत के बारे मे बताया।
कार्यक्रम की संयोजिका संस्कृत विभागाध्यक्ष डाक्टर भारती कनौजिया द्वारा गीता की आधुनिक जीवन मे उपयोगिता बताते हुए कालेज के छात्र छात्रो को प्रश्न भी पूछे तथा साथ ही साथ गीता के श्लोको को भी गाया। प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों को श्रीमद्भागवत की पुस्तकें भेंट स्वरूप की गयी,तथा कार्यक्रम मे समस्त प्राध्यापकों व छात्र छात्रो के द्वारा गीता के द्वितीय अध्याय का भी वाचन किया गया। इस मौके पर डाक्टर दिलीप सिह, सुमित कुमार, कुमारी सोनम आदि मौजूद थे।