स्वर्गीय इन्द्रमणी बड़ोनी की 96वीं जयन्ती मनायी गयी धूम धाम से- 96th birth anniversary of Late Indramani Badoni celebrated with great pomp

खबर शेयर करें:

रामरतन सिह पवांर/जखोली

स्वर्गीय इन्द्रमणी बड़ोनी की 96वीं जयन्ती मनायी गयी धूम धाम से।

जखोली। विकासखण्ड जखोली में उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के सूत्रधार स्वर्गीय इन्द्रमणी बडोनी का जन्म टिहरी गढवाल के अखोड़ी गाँव(घनसाली) मे 24 दिसंबर 1924 को हुआ था।स्वर्गीय बड़ोनी  की 96वीं जयंती पर ब्लाक के जनप्रतिनिधियों व शिक्षाविदों ने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्वांजलि दी। 

शुक्रवार को ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल, शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जुन गहरवार, प्रधान त्रिलोक रौतेला, क्षेपंस अजय पुण्डीर, त्रेपन रौथाण ने स्वर्गीय बडोनी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये जखोली ब्लाक व राज्य आन्दोलन में उनके योगदान को याद किया है। उन्होंने कहा कि पहाड़ो पर विकास क़ी एक लंबी रेखा खींचकर दिखानी होगी, जिससे हमारा पलायन तो रुकेगा।

श्रद्धांजलि देने वालों में शान्ति लाल,महावीर पंवार,अंकूर रावत आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->