लक्ष्मी पूजन के दिन अनाथ बच्चो की मदद कर दिखाई फिर मानवता की मिशाल- Showed the example of humanity by helping orphans

खबर शेयर करें:

 गुड़ न्यूज- लक्ष्मी पूजन के दिन अनाथ बच्चो की मदद कर दिखाई फिर मानवता की मिशाल।

रामरतन सिह पवांर/जखोली

जखोली- गढ़वाल केंद्रीय विश्व विद्यालय श्रीनगर के शिक्षणोत्तर-कर्मचारी संघ के अध्यक्ष व वर्तमान मे उत्तराखण्ड विश्व विद्यालय महासंघ के सरंक्षक राजेंद्र सिह भण्डारी ने आज दीपावली के शुभ पर्व लक्ष्मी पूजा के दिन रुद्रप्रयाग के जखोली ब्लाक की नाग धारकोट गाँव के तीन अनाथ बच्चो के घर जाकर उन्हें एक हजार रुपया प्रति माह उनकी पढाई-लिखाई के लिए देने का वादा किया है।

आपको बता दे कि जखोली ब्लाक की धारकोट गाँव के विजयपाल सिह कैन्तुरा व उनकी पत्नी के निधन होने से उनके तीन मासूम बच्चे साहिल(पुत्र),वर्षा,रुचि(पुत्री) अनाथ होकर अपनी 78 साल की बूढी दादी के सहारा जीवन गुजरने को मजबूर है।इसमे एक पुत्री शारीरिक विकलांग भी है।

राजेंद्र सिह भण्डारी लगातार मानवता की ऐसी मिशाल दें रहे है जो कि आज के समय बहुत कम देखने को मिलता है।

वही राजेंद्र भण्डारी ने पिछले महीने भी दो परिवारो की अनाथ बेटीयो  ग्राम कपणिंया की खुशी, ओर पालाकुराली की दीया को 10साल तक यानि जबतकउनकी उम्र 21 ना हो जाती ,अपनी वेतन से प्रति माह 1हजार,5000रु मदद देने का सराहनीय बीड़ा उठाया था।

आज फिर दीपावली के शुभ अवसर लक्ष्मी पूजा के दिन जखोली के धारकोट गाँव के तीन अनाथ बच्चो की मदद का बीड़ा भी उठाया है।

     वही ग्राम सभा के प्रधान व अन्य ग्रामीणों के सामने राजेंद्र सिह भण्डारी तीनो अनाथ मासूमो की दादी को एक हजार रुपया नकद दिया ओर बच्चो की दीवाली पर मिठाई भेट करते हुए कहा कि अगले माह से उनके खाते मे एक हजार रुपया प्रति माह अगले 5सालो तक देते रहेगे ताकि बच्चो की बेसिक पढाई लिखाई अच्छे से ही सके।

कहते है कि आजकल निजी स्वार्थ मे जहाँ लोगों के पास अपने परिवार के सिवा फुर्सत नही रही है,,तो वही राजेंद्र सिह भण्डारी किसी फरिस्ता से कम नही है जो अपने बच्चो व परिवार के हिस्से का कुछ कम करके अनाथ व असहाय जरूरतमन्दो को देकर महान पुण्य कमा रहे है,यूँ कहे कि इन तीन गाँवो के अनाथ बच्चो के लिए भण्डारी जी भगवान से कम नही है।

वही ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने राजेंद्र सिह भण्डारी का धन्यवाद करते हुए उन्हें महान समाज सेवी ओर मददगार बताया कहा कि हम सभी ग्रामीण आपके उज्जवल भविष्य की प्रार्थना करते है ताकि आप हमेशा ऐसे परिवारो की मदद करके अन्य लोगों के भी प्रेरणा सोत्र बने रहे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->