प्रधानमंत्री ने किये बाबा केदार के दर्शन,आदिगुरु शंकराचार्य की मूर्ति का भी किया अनावरण- PM visited Baba Kedar, also unveiled the statue of Adiguru Shankaracharya

खबर शेयर करें:

 प्रधानमंत्री ने किये बाबा केदार के दर्शन,आदिगुरु शंकराचार्य की मूर्ति का भी किया अनावरण।

रामरतन सिह पवांर/जखोली

श्री केदारनाथ धाम मे आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 7.39बजे के करीब विशेष हैली विमान से पहुचे। केदारनाथ पहुंचते ही सबसे पहले प्रधानमंत्री ने भगवान के गर्वगृह मे वेद पाठीयो व पुजारी के साथ रुद्राभिषेक,पूजा-अर्चना,आरती की।

बाबा के दर्शन के बाद प्रधानमंत्री ने धाम मे नवनिर्माण कार्यो का निरीक्षण करते हुए आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल मे 12फीट ऊँची  व 30 टन भार वाली शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण किया।

उसके बाद केदारनाथ के प्रांगण से जनसभा को सम्बोधित करते हुए देशवासियो से चारधाम यात्रा करने सहित कई धार्मिक विषयो पर अपनी बाते रखी।

    उन्होंने देशवासियो से अपने सम्बोधन मे कहा कि हिमालय के इस पवित्र धाम केदारनाथ से मेरा गहरा नाता रहा है,मुझे यहॉ आकर शांति की अपार अनुभूति होती है,यहाँ से जाने का मन नही करता है।

प्रधानमंत्री ने केदारनाथ आपदा के उस मंजर को भी बया करते हुए कहा कि किसी ने नही सोच था कि केदारधाम दुबारा सज पायेगा,मगर हमने संकल्प लिया था कि हम आधुनिक तरीके के साथ साथ पुरानी व्यवस्थाओं की भी संजोते हुए भव्य 

केदारधाम सजायेंगे। बाबा के आशीर्वाद से सब कुछ सफल हुआ है।

   उन्होंने देश के लोगों से अपील की कि आदि काल से चले आ रही धार्मिक स्थलो को पिकनिक स्थल ना बनाये,यहॉ जरूर आकर यहॉ के महत्व पर गम्भीरता से मनन करे।

 वही प्रधानमंत्री ने उत्तराखण्ड से अपना गहरा नाता रखते हुए कहा कि देश की सबसे पवित्र स्थानों मे सुमार है उत्तराखण्ड देवभूमि। 

   कहावत थी कि यहॉ का पानी,यहॉ की जवानी पहाड़ो के काम नही आती,मगर हमारी सरकार ने इस कहावत को बदलने की ठानी है आज हमने लाखो युवाओ व उत्तराखण्डीयो को यही रोजगार के साधन उपलब्ध करवाये है।

प्रधानमंत्री का केदारनाथ दौरा धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा, मगर वही आने वाले विधानसभा चुनावो के मध्य नजर भी राजनीतिक चुनावी विगुल फुकने के तौर पर देखा जाने लगा है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->