रामरतन सिंह पंवार/जखोली
भगवान वासुदेव मन्दिर मे 13 व14 नवम्बर को होगा दो दिवसीय धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन मेले का भव्य आयोजन
भगवान वासुदेव के पौराणिक मन्दिर पुजारगाव बांगर में वासुदेव मन्दिर समिति की एक अहम बैठक मनोज सिह रावत की अध्यक्षता सम्पन्न हुई । बैठक में मुख्य रूप से आगामी दशमी एवं एकादशी के पावन अवसर पर 13 व 14 नवंबर को प्राचीन परंपरा के अनुसार होने वाले " श्री वासुदेव धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन मेला के भव्य आयोजन की तैयारियों हेतु एक बैठक कर वार्ता की गयी ।
मन्दिर में पौराणिक परंपरा के अनुसार दिब्य भतूज दर्शन के साथ ही मेले में दशमी एवं देव उठनी एकादशी के पावन अवसर पर भब्य धार्मिक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन होगा जिसमें उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोक गायिका हेमा नेगी करासी जी के साथी कलाकारों के साथ ही क्षेत्रीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों दी जायेंगी साथ ही क्षेत्रीय सम्भ्रान्त जनता के अथक प्रयास एवं अपार सहयोग से निर्मित और माननीय विधायक जी के अतुलनीय योगदान से एक बहुत बड़े यात्री विश्राम भवन तथा विधायक निधि से निर्मित एक बड़े भब्य मंच का लोकार्पण यशस्वी विधायक श्री भरत सिंह चौधरी जी द्धारा किया जायेगा ।
वासुदेव मन्दिर में भब्य मेले का आयोजन क्षेत्रीय सम्भान्त जनता-जनार्दन एवं क्षेत्रीय सम्मानित जनप्रतिनिधियों, वासुदेव मन्दिर समिति के सम्मानित पदाधिकारियों और क्षेत्रीय सम्मानित महानुभावों के अथक प्रयासों और सहयोग से सम्पन्न होगा ।इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि कुलेन्द्र सिह राणा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महावीर सिह पवांर, बांगर एकता संघर्ष समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रौथाण, सम्पूर्णानंद सेमवाल, कपूर सिह रावत, सहित समस्त क्षेत्रीय प्रतिनिधि व जनता उपस्थित थीं।