रामरतन सिह पवांर/जखोली
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पत्नी का निधन, राजकीय सम्मान के साथ किया गया अन्तिम संस्कार।
विकासखंड जखोली के अन्तर्गत ग्राम पंचायत खलियाण के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय इन्द्र सिह राणा की 75 वर्षीय पत्नी श्रीमती मालदेई देबी का रविवार को अक्समात निधन हो गया जिस कारण से पूरे गांव मे शोक की लहर छा गयी। मालदेई देबी के सुपुत्र सुन्दर सिह राणा कहने के मुताबिक उनका स्वास्थ्य तीन दिन से खराब चल रहा था जिसकी वजह से उनकी मृत्यु हो गयी स्वर्गीय मालदेई देबी का अन्तिम संस्कार आज ठीक 11 बजे सोमवार को उनके पेतृक श्मशान घाट पुजारगांव में स्थित नदी के किनारे पर राजकीय सम्मान के साथ किया गया।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी जखोली परमानन्द राम, राजस्व उपनिरीक्षक निरीक्षक दुर्गा सिह रावत , खलियाण क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक मनीष असवाल, प्रधान प्रतिनिधि अनिल जाखी सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे साथ ही क्षेत्रीय विधायक भरत सिह चौधरी व सांसद प्रतिनिधि कुलेन्द्र सिह राणा ने स्वर्गीय मालदेई देबी के घर जाकर उनकी मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।