In the upcoming assembly elections, the public will give a befitting reply to the BJP.-आगामी बिधान सभा चुनाव मे जनता भाजपा को देगी करारा जबाव- लक्ष्मी राणा

खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/जखोली


आगामी बिधान सभा चुनाव मे जनता भाजपा को देगी करारा  जबाव- लक्ष्मी राणा

जखोली- पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी महिला कांग्रेस कमेटी सुश्री लक्ष्मी ‌राणा ने रविवार को  सिलगढ़ पट्टी  के ग्राम कुरछोला एवं  चोपड़ा का भ्रमण कर क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचकर जनता की समस्याओं से रूबरू हुई तथा जनता को कांग्रेस की नीतियों के बारे में अवगत कराया और क्षेत्र की समस्याएं भी सुनी। साथ ही भाजपा के शासन मे जनता को हो रही परेशानियों के बारे मे लोगो के हाल चाल जाना। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री राणा ने बताया कि भाजपा सरकार के इस पांच वर्ष के शासन काल मे जनता को केवल दुख के सिवाय और कुछ नही मिला,आज पढे लिखे नौजवान बेरोजगारी से त्रस्त हो चुके है जिससे अब जनता भाजपा से मुंह मोड़ने लगी है और अब जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि। सरकार की इस जनविरोधी नितियो के खिलाफ जनता मे भारी आक्रोश भी देखने को मिल रहा है।

   सुश्री लक्ष्मी राणा ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगो   से मुलाकात कर कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव  मे जनता इस डबल इंजन की सरकार को  मुंह तोड़ जबाव देगी।जिससे कि मुझे विश्वास है कि ‌हम 2022 कांग्रेस की सरकार बनाने सफल होंगे। मे  इस मौके पर  ग्राम पांजणा के पूर्व प्रधान     त्रिलोक सिंह रौतेला , नगेला समिति के अध्यक्ष श्री बिरेन्द्र सिंह मेवाड़  , नरेन्द्र सिंह चौहान  छोटे   धीरज सजवाण,    कालीचरण रावत , अनुज  पदम् सिंह पंवार  आदि उपस्थित रहे ।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->