जखोली महाविद्यालय मे दो दिवसीय मतदान जागरूकता कार्यक्रम का समापन- Two day polling awareness program concludes

खबर शेयर करें:

 रामरतन सिह पवांर/जखोली


जखोली महाविद्यालय मे दो दिवसीय मतदान जागरूकता  कार्यक्रम का समापन।


जखोली-  सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक ‌सज्ञभागिता कार्यक्रम स्वीप के रूप मे अधिक जाना ‌जाता है,यह भारत में मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने एवं मतदाता की जानकारी बढ़ाने के लिए प्रमुख कारण है।

इसी कार्यक्रम के तहत राजकीय महाविद्यालय जखोली मे आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022‌ मे स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत महाविद्यालय परिसर मे दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन कर मतदान हेतू जागरूकता अभियान चलाया गया। यह कार्यक्रम 28अक्टूबर को जखोली महाविद्यालय के प्रांगण मे समस्त ‌छात्र छात्रो की उपस्थिति मे मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस अभियान की जागरूकता के लिए कालेज की प्राचार्या डाo माधुरी द्वारा विद्यार्थियों की जागरूकता ‌सहित अपने अपने अधिकारों के प्रति अवगत कराया गया, साथ ‌ही महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा महाविद्यालय से और ‌मयाली बाजार तक मतदान जन-जागरुकता रैली भी निकाली गई।जन जन की भागीदारी हो पूरी, मतदान है जरुरी ,इसी नारे के साथ कार्यक्रम की संयोजिका डाक्टर भारती कनौजिया द्वारा मतदान जागरूकता अभियान मे भाग ले रहे विद्यार्थियों को मतदाता शपथ भी दिलायी गई।

उन्होंने कहा की हमे इसके प्रचार-प्रसार पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। साथ ही 

दूसरे दिवस के कार्यक्रम मे मतदान जागरूकता हेतु निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, निबंध प्रतियोगिता ‌मे प्रथम स्थान मधुबाला द्वितीय लक्ष्मी रौथाण तथा ‌तृतीय स्थान पर शीतल ‌बुटोला‌ रही।पोस्टर प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर संजना द्वितीय स्थान पर शुभम तथा ‌तृतीय स्थान सुनील ने प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं निर्णायक भूमिका के रूप में डाक्टर बवित विहान, डाक्टर सुभाष कुमार, सुमीत बिजल्वाण व कुमारी ‌सोनम मौजूद रहे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->