गैरसैंण के भराड़ीसैंण में होगा उत्तराखंड का बजट सत्र 2026

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) स्थित विधानसभा परिसर,
खबर शेयर करें:

 

गैरसैंण के भराड़ीसैंण में होगा उत्तराखंड का बजट सत्र 2026, सरकार ने शुरू की तैयारियां

देहरादून: उत्तराखंड की धामी सरकार ने वर्ष 2026 के आगामी बजट सत्र के लिए कमर कस ली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इस वर्ष का बजट सत्र राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) स्थित विधानसभा परिसर में आयोजित किया जाएगा। हालांकि, सत्र की सटीक तिथियों की आधिकारिक घोषणा अभी शेष है, लेकिन आयोजन स्थल तय होने से प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज हो गई हैं। गौरतलब है कि राज्य मंत्रिमंडल ने पूर्व में ही मुख्यमंत्री को सत्र की रूपरेखा तय करने के लिए अधिकृत कर दिया था। मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले वर्ष रखरखाव कार्यों के कारण सत्र गैरसैंण में नहीं हो पाया था, जिसे ध्यान में रखते हुए इस बार सभी व्यवस्थाएं पहले ही सुनिश्चित कर ली गई हैं।

बजट निर्माण प्रक्रिया और विभागीय प्राथमिकताएं वित्त विभाग के सचिव दिलीप जावलकर के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए बजट निर्माण की प्रक्रिया अंतिम चरणों में है। सभी विभागों ने ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपनी वित्तीय मांगें प्रस्तुत कर दी हैं, जिनका मूल्यांकन पूरा हो चुका है। अब विभागवार बैठकों का दौर शुरू हो गया है, जो लगभग एक माह तक चलेगा। इन बैठकों का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक विभाग की प्राथमिकताओं को समझना और उन्हें बजट में उचित स्थान देना है। राज्य सरकार 1 फरवरी को पेश होने वाले केंद्रीय बजट पर भी पैनी नजर रख रही है, क्योंकि उसी के आधार पर राज्य के बजट को अंतिम रूप दिया जाएगा।

पिछले सत्र की विधायी उपलब्धियां विगत बजट सत्र में राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कर विधायी कार्यों को गति दी थी। इनमें प्रमुख रूप से 'उत्तराखंड राज्य क्रीड़ा विश्वविद्यालय विधेयक, 2025', 'नगर निकायों एवं प्राधिकरणों हेतु विशेष प्राविधान संशोधन विधेयक', और 'कुशल खिलाड़ियों के लिए क्षैतिज आरक्षण' जैसे विधेयक शामिल थे। इसके अतिरिक्त, जमींदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम, निजी विश्वविद्यालय संशोधन और माल एवं सेवा कर (GST) से संबंधित संशोधनों को भी मंजूरी दी गई थी। इस बार भी सरकार कई जनहितकारी योजनाओं और नीतिगत बदलावों को बजट सत्र के माध्यम से पटल पर रखने की तैयारी में है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->