वाहन गिरा खाई में 3 घायल

वाहन दुर्घटना- रात के अंधेरे में चला रेस्क्यू,
खबर शेयर करें:

अटाली गंगा के पास 150 मीटर गहरी खाई में गिरा ट्रक, तीन घायल ।




ब्यासी (टिहरी गढ़वाल): जनपद टिहरी के अटाली गंगा क्षेत्र से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। रविवार रात यहाँ एक अनियंत्रित ट्रक सड़क से फिसलकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के वक्त ट्रक में तीन लोग सवार थे। सूचना मिलते ही SDRF (राज्य आपदा प्रतिवादन बल) की टीम ने मौके पर पहुँचकर दुर्गम परिस्थितियों के बीच घायलों का सफल रेस्क्यू किया।

जानकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना रविवार (11 जनवरी) की रात करीब 9:15 बजे हुई। ट्रक (संख्या UK 08CA 5698) अटाली गंगा के पास से गुजर रहा था, तभी अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक सीधे गहरी खाई में जा समाया। अंधेरा होने के कारण चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस चौकी ब्यासी के माध्यम से SDRF को अलर्ट किया गया। तत्काल पोस्ट ब्यासी से अपर उप निरीक्षक गब्बर सिंह के नेतृत्व में SDRF की टीम आधुनिक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुँची।

खाई की गहराई लगभग 150 मीटर थी और रात का घना अंधेरा रेस्क्यू में बड़ी बाधा बन रहा था। हालांकि, SDRF के जवानों ने बिना समय गंवाए रस्सियों के सहारे खाई में उतरकर ट्रक तक पहुँच बनाई। कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने तीनों घायलों को स्ट्रेचर के माध्यम से सुरक्षित मुख्य मार्ग तक पहुँचाया।

हादसे में घायल हुए तीनों व्यक्ति हरिद्वार जिले के निवासी हैं। रेस्क्यू के बाद उन्हें तुरंत 108 एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों का विवरण इस प्रकार है-

नामउम्रनिवासी
अब्दुल रहमान (पुत्र अकबर अली)29 वर्षगदमेरपुर, बहादराबाद
प्रवेज (पुत्र मीर हसन)39 वर्षगदमेरपुर, बहादराबाद
रिंकू29 वर्षअफजरपुर, हरिद्वार
खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:
Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->