रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
घटिया निर्माण सामाग्री से अपग्रेड हो रहा अंमकोटी-त्योंखर मोटर मार्ग।
रुद्रप्रयाग विधायक और जिला प्रशासन के निरीक्षण उपरान्त गुणवत्तापूर्ण कार्यों के निर्देश के बाद भी ठेकेदार बना बहरा।
हिमालय की आवाज न्यूज पोर्टल ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अपग्रेडेशन होने वाली सड़क पर अनिमितताए होने की खबर का प्रकाशन किया था व जिलाधिकारी को भी लिखा था इस सम्बंध में जांच हेतु प्रार्थना पत्र। तत्पश्चात रूद्रप्रयाग विधायक भरत सिह चौधरी सहित जखोली तहसील प्रशासन व पीएमजीएसवाई की टीम भी आयी थी मौका निरीक्षण पर। ठेकेदार ने नही सुनी किसी की बात खुले आम अभी भी सड़क पर पड़े हुए हैं सड़े हुए पत्थर।
जनपद रुद्रप्रयाग, विकासखंड जखोली के अन्तर्गत अमकोटी-त्यूंखर मोटर मार्ग पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तहत चल रहे अपग्रेडेशन कार्य के दौरान ठेकेदार द्वारा मोटर मार्ग पर डामरीकरण से पूर्व बिछायी जाने वाली गिट्टी जो कि कच्चे पत्थरो से तोड़ कर सड़क पर इस्तेमाल करने व सड़े पत्थरो से पुश्ते व सुरक्षा दीवार निर्माण किये जाने से समन्धित खबर को हिमालय की आवाज न्यूज पोर्टल पर प्रकाशित करने पर रुद्रप्रयाग विधायक श्री भरत सिह चौधरी द्वारा मोटर मार्ग पर चल रहे निर्माण कार्यो मे बरती जा रही अनिमितताओ की जांच करने हेतू 26 मई को अमकोटी -त्यूंखर मोटर मार्ग का निरीक्षण करने पहुंचे, साथ मे उपजिलाधिकारी जखोली, अधिशासी अभियंता पी एम जी एस वाई सहित सहायक अभियंता तथा अवर अभियंता भी मौके पर आये थे। जबकि इससे पूर्व अधिशासी अभियंता द्वारा एक बार भी सड़क पर चल रहे रहे अपग्रेडेशन कार्य का निरीक्षण करने कि हिम्मत नही जुटाई। जिससे कि निर्माण कार्य की गुणवता की जांच हो सके।
समय-समय पर मोटर मार्ग का निरीक्षण न होने पर ठेकेदार मनमानी तरीके से काम करता रहा, शुरूआत मे ठेकेदार द्वारा जो पुस्ते लगाये गये थे उन पुस्तो के नीचे आधार न होने के कारण वह पुस्ते धाराशायी हो गये, उसके बावजूद भी दुबारा से उन्ही पुश्तों को जस के तस लगाया गया। कुल मिला कर सड़क पर जो भी पुस्ते ठेकेदार द्वारा लगवाये गये वो सब बिना आधार के ही लगाये गये प्रतीत होते हैं l करोडो रुपये की लागत की धनराशि मोटर मार्ग पर खर्च करने के बावजूद भी अगर घटिया कार्य कराया जा रहा है तो फिर इससे बडीं विडम्बना और क्या हो सकती हैI
आलम यह है कि क्षेत्रीय विधायक व उपजिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान ठेकेदार को सख्त चेतावनी भी कि मोटर मार्ग पर इस तरह से निर्माण कार्य मे अनिमिताएं व घटिया सामग्री का इस्तेमाल नही किया जायेगा, लेकिन उसके बाद भी ठेकेदार द्वारा सडक पर घटिया पत्थरों की गिट्टी को बिछाकर ऊपर से रोड रोलर को चलाकर अपने कार्यों की पूर्ति कर रहा है।
क्या कहना है त्यूंखर के ग्रमीणो का
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता रघुबीर सिंह कैन्तूरा, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती लौंगा देवी पवांर, पूर्व उपप्रधान सूरबीर सिह राणा, सामाजिक कार्यकर्त्ता हयात सिह बुटोला ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक और तहसील प्रशासन के जांच के दौरान सड़क पर अनिमितताए पाये जाने के बावजूद भी ठेकेदार मनमानी पर उतर आया है। ठेकेदार ने जिलाधिकारी व विधायक के आदेशो को भी अनदेखा ओर अनसुना कर दिया, ठेकेदार द्वार अभी भी सड़े पत्थरो की गिट्टी खुले सड़क बिछाई जा रही है। साथ ही सड़क पर पूर्व समय मे डाले गए डामरीकरण को उखाड़ कर पुनः उसके ऊपर उसी स्थान पर रोलर से इस डामर को दबा दिया जा रहा है।
ग्रामीणो का आरोप है कि ये सारा कार्य विभागीय अधिकारियों की सांठगांठ से किया जा रहा है। क्षेत्र के विकास के लिए बन रही सड़क को इस तरह घटिया निर्माण सामग्री से बनाया जा रहा है जो कि किसी भी दशा में स्वीकार नही है। इससे अच्छा तो पुरानी टूटी हुई सड़क ही ठीक थी जिसके पुश्ते तो कम से मजबूत थे।