चार मई को सुबह 6 बजे खुलेंगे भगवान बद्रीविशाल के कपाट।
भगवान बद्री विशाल के कपाट खुलने की तिथि आज बसंत पंचमी के दिन नरेंद्र नगर राजमहल मैं तय की गयी ।
नरेंद्र नगर स्थित राजमहल में राज परिवार की उपस्थिति में श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति, डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत , राजपुरोहित एवं तीर्थ पुरोहितों व धर्माचार्य ने पंचाग पूजन व गणना कर 4 मई 2025 को सुबह 6:00 बजे भगवान बद्री विशाल के कपाट खोलने की तिथि तय की।
धर्माचार्यों द्वारा तेल कलश,( गडू घड़ा) के लिए तेल पिराने की तिथि बाईस अप्रैल को निर्धारित की गई है बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की परंपरा मे डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के द्वारा तेल कलश को लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा कर एवं बाल भोग लगाकर गांडू घड़ा को ऋषिकेश लाकर बसंत पंचमी के दिन राजमहल में लाया जाता है।उसके बाद राजमहल में भगवान बद्री विशाल की कपाट खुलने की तिथि तय की जाती है इसी परम्परा के तहत पुजारी शैलेन्द्र डिमरी नरेश डिमरी अरविंद डिमरी गाडू घड़े यात्रा के साथ टिहरी दरबार पहुंचे।