सेमल्टी ने सम्भाला विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिव का कार्यभार

शिक्षा अधिकारी विनोद प्रसाद सेमल्टी विद्यालयी शिक्षा परिषद के नए सचिव,
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/जखोली

सेमल्टी बने शिक्षा सचिव, आज से विधिवत रूप से सम्भाला विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिव का कार्यभार।

जखोली। शिक्षा अधिकारी विनोद प्रसाद सेमल्टी विद्यालयी शिक्षा परिषद के नए सचिव बन गए हैं। श्री विनोद सेमल्टी जी ने  आज से विधिवत कार्यभार संभाल लिया है। रविवार को वर्तमान विद्यालयी शिक्षा सचिव नीता तिवारी के सेवानिवृत होने की पर यह पद खाली हुआ है। 

   अब तक सेमल्टी परिषद में अपर सचिव पद पर कार्यरत थे। आज से वे उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर में सचिव के रूप में काम काज देखेंगे। 

     विद्यालय शिक्षा परिषद अपर सचिव के रूप में विनोद प्रसाद सेमेल्टी का कार्य बहुत सराहनीय रहा है। उनके पिछले प्रदर्शन को देखते हुए शिक्षकों ने आशा व्यक्त की है कि उनके नेतृत्व में विद्यालयी शिक्षा परिषद बेहतरीन कार्य करेगी।

गौरतलब है कि श्री सेमल्टी पूर्व में रुद्रप्रयाग सहित कई जिलों में मुख्य शिक्षा अधिकारी के पद सहित कई अहम जिम्मेदारियों का निर्वहन कर चुके हैं। 

    विदित हो कि शिक्षा अधिकारी श्री सेमल्टी जी शिक्षकों के पसंदीदा अधिकारियों में सुमार किए जाते हैं। परिषद में उनके शिक्षा सचिव बनने पर बधाई देने वालों में उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ गढ़वाल मंडल अध्यक्ष शिव सिंह रावत, जिलाध्यक्ष बलवीर सिंह रौथाण,जिलामंत्री बीरेंद्र सिंह बर्तवाल,कोषाध्यक्ष दिंगबर सिंह पंवार, राशिसं रुद्रप्रयाग के जिलाध्यक्ष आनंद सिंह जगवाण, शिक्षक बीरेंद्र सिंह राणा,आशीष शुक्ला आदि ने सेमल्टी जी को एक कर्तव्यनिष्ठ एवं ईमानदार अधिकारी बताते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->