वाहन दुर्घटना- मयाली -गुप्तकाशी मोटरमार्ग पर कार खाई में गिरी।
घटनास्थल स्थानीयों की मदद से वाहन चालक को रेस्क्यू कर 108 की मदद से जखोली अस्पताल पहुंचाया गया।
अभी लगभग 5 बजे मयाली गुप्तकाशी मोटरमार्ग पर पतगाड गदेरे के पास एक ऑल्टो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। वाहन में वाहन चालक सवार था जिसके कंधे व सर पर चोट आई हैं।
वाहन दुर्घटना का पता उस स्थान के पास काम कर रहे मजदूरों द्वारा स्थानीयों को दी गयी जिसके बाद स्थानीयों ने वाहन से वाहन चालक को बाहर निकाल कर 108 की मदद से जखोली अस्पताल पहुंचाया गया जिसका अभी अस्पताल में उपचार चल रहा है।