वैज्ञानिक ने काश्तकारों को कृर्षि व सब्जियों के बारे मे दी जानकरी व सब्जियों के बीज किये वितरण

जखोली ग्राम पंचायत प्रधान की अध्यक्षता मे स्थान पगरोली मे किया गया बैठक का आयोजन। बैठक के दौरान संस्थान के वैज्ञानिक ने काश्तकारों को कृर्षि व सब्जिय
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

जखोली ग्राम पंचायत प्रधान की अध्यक्षता मे स्थान पगरोली मे किया गया बैठक का आयोजन।

बैठक के दौरान संस्थान के वैज्ञानिक ने काश्तकारों को कृर्षि व सब्जियों के बारे मे दी जानकरी व सब्जियों के बीज किये वितरण।

जखोली-गोविंद बल्लभपंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान श्रीनगर गढवाल के तत्वावधान मे ग्राम पंचायत जखोली की प्रधान श्रीमती लखा देबी की अध्यक्षता मे 17 मार्च शुक्रवार को स्थान पगरोली मे एक बैठक समपन्न हुई।

बैठक मे संस्थान के वैज्ञानिक लखपत सिह रावत ने नर्सरी एवं गार्डन मे सब्जी व कृर्षि के बारे मे विभिन्न प्रकार की जानकारी दी।

साथ ही जैविक खाद एव इससे उत्पादित साग सब्जियों के बारे मे काश्तकारों  को विस्तारपूर्वक जानकारियों से अवगत कराया।

बैठक मे काश्तकार धूम सिह रावत बच्वाड़, बलवीर सिह  चौहान जखनोली व कलम सिह राणा ग्राम कपणिईया ने उपस्थित काश्तकारों के सामने अपने विचार रखे।

बैठक के दौरान संस्थान के वैज्ञानिक द्वारा सभी किसानो को भिंडी, खीरा, कद्दू, वीन्स आदि सब्जियों के बीज बितरण किये।

इस मौके पर जखोली की प्रधान श्रीमती लखा देवी, रुकमणी देवी, हयात सिह राणा, संजू राणा, कुसुम राणा, श्यामदेई देवी नेगी, भगवान सिह नेगी, धूम सिह, बीना देवी, कलम सिंह, राणा, हंसा देवी, बलवीर सिह चौहान, विजेन्द्र सिह मेवाड़ आदि काश्तकार मौजूद थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->