मनरेगा लोकपाल चण्डी प्रसाद चमोली ने किया जखोली मे मनरेगा के तहत निर्मित विकास कार्यों का निरीक्षण व जाँच

मनरेगा लोकपाल चण्डी प्रसाद चमोली ने किया जखोली मे मनरेगा के तहत निर्मित विकास कार्यों का निरीक्षण व जाँच। आधा अधूरे कार्यों को अविलंब पूर्ण करने के नि
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

मनरेगा लोकपाल चण्डी प्रसाद चमोली ने किया जखोली मे मनरेगा के तहत निर्मित विकास कार्यों का निरीक्षण व जाँच।

आधा अधूरे कार्यों को अविलंब पूर्ण करने के निर्देश।

जखोली-विकासखंड जखोली के अन्तर्गत 16 मार्च 2023 को मनरेगा लोकपाल श्री चण्डी प्रसाद चमोली द्वारा ग्राम पंचायत बजीरा तथा जखोली मे मनरेगा के तहत किये गये विभिन्न निर्माण कार्यों का स्थलीय  निरीक्षण किया गया।साथ ही साथ कार्यो की जाँच कर मौके पर निस्तारण भी किया गया।लोकपाल ने बजीरा गाँव मे जाकर कृषि घेरबाड़,सी सी मार्ग निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित  बनाये गये आवास का निरीक्षण किया, वही ग्राम पंचायत जखोली मे सु०टी० नि०, हनुमान मन्दिर निर्माण सड़क से रामाश्रम तक सी सी मार्ग निर्माण, सुरक्षा दीवार निर्माण तथा चम्मन देई के आवासीय मकान के आगे का स्थलीय निरीक्षण किया जिस पर लोकपाल ने सन्तोष व्यक्त किया।

निरीक्षण के दौरान मनरेगा से कराये जाने वाले आधा-अधूरे कार्यो को अविलम्ब पूरा करने के निर्देश समन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों को दिये।

इस मौके पर ग्राम्य विकास विभाग से ग्राम विकास अधिकारी उत्तम सिह राणा,कनिष्ठ अभियंता मनरेगा किशोर सिह बुटोला, प्रधान बजीरा दिनेश चौहान, प्रधान जखोली श्रीमती लखपति देवी सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->