गढ़वाल ब्यूरो।
पुलिस अधीक्षक चमोली ने कोतवाली चमोली का किया औचक निरीक्षण, शिकायती प्रार्थना पत्रों के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण करने के दिये निर्देश।
पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल ने कोतवाली चमोली का औचक निरीक्षण किया। जिसमें थाना परिसर, पुलिस मॉर्डन बैरक, भोजनालय, थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण किया ।
◆ पुलिस अधीक्षक ने रिकार्डों को अद्यतन करने व साफ सफाई रखने एवं महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों को आने वाली महिला फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके प्रति सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करते हुए तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए ।
◆ इसके अतिरिक्त भोजनालय में बन रहे खाने का निरीक्षण करते हुए थाने पर उपस्थित पुलिसकर्मियों को उनके ड्यूटी के प्रति व कर्तव्य और दायित्व के प्रति उचित दिशा निर्देश दिए गए।
◆ कोतवाली परिसर का भ्रमण कर साफ-सफाई का जायजा लेकर कोतवाली परिसर में खड़े माल मुकदमाती वाहनों का नियमानुसार निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
◆ थाने के त्यौहार, मासिक व अपराध रजिस्टर का अवलोकन किया तथा सभी अभिलेखो को अद्यावधिक रखने के निर्देश दिए।
◆ सघन चेकिंग हेतु सायंकाल नियमित एवं रूटीन पैट्रोलिंग एवं रात्रि में पैदल गश्त व पिकेट ड्यूटी हेतु प्रभारी निरीक्षक चमोली को दिये आवश्यक दिशा निर्देश ।
इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक चमोली श्री प्रमोद शाह, प्रभारी निरीक्षक चमोली श्री कुलदीप रावत व अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।