संविधान दिवस के सुअवसर पर नागेन्द्र इंटर कालेज बजीरा मे किया गया शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन

नागेन्द्र इंका बजीरा में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी आयोजित की गयी, जिसमें क्षेत्र के प्रसिद्ध शिक्षाविदों ने अपने विचार साझा किए। शनिवार को विद्यालय के नाग
खबर शेयर करें:

 रामरतन सिह पवांर/जखोली

संविधान दिवस के सुअवसर पर नागेन्द्र इंटर कालेज बजीरा मे किया गया शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन। 

शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी के मुख्य वक्ता शिक्षाविद् ओंकारानंद इंटर कालेज के पूर्व प्रबन्धक ललिता प्रसाद भट्ट ने किया छात्र छात्राओं को सम्बोधित।

विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव सिह रावत ने किया अतिथियों का स्वागत।

जखोली। नागेन्द्र इंका बजीरा में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी आयोजित की गयी, जिसमें क्षेत्र के प्रसिद्ध शिक्षाविदों ने अपने विचार साझा किए। शनिवार को विद्यालय के नागेन्द्र हाल में आयोजित शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी के मुख्य वक्ता शिक्षाविद् ओंकारानंद इंका जखोली के पूर्व प्रबंधक ललिता प्रसाद भट्ट ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए भविष्य के प्रति लक्ष्य निर्धारित कर अभी से तैयारी करने को प्रेरित किया है। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के प्रति समर्पित रहने की सलाह दी है। उन्होंने बच्चों को कई प्रेरक प्रसंग सुनाते हुए भविष्य के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया है।

     कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक उम्मेद सिंह रौथाण ने छात्र छात्राओं को समर्पण की भावना से आगे बढ़ने की सलाह दी है। उन्होंने बच्चों को शिक्षकों के द्वारा दिए गए ज्ञान को आत्मसात करने की अपील की है।

     विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की प्रगति आख्या रखी। उन्होंने विद्यालय की स्थापना से लेकर आज तक के सफर को अतिथियों व छात्र छात्राओं के मध्य साझा किया है।

      इस अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता बीरेंद्र सिंह राणा, शिक्षक योगेश उनियाल आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा कु.श्रेष्टि ने किया है। इस मौके पर शिक्षक, शिक्षिका, कर्मचारियों व छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->