आवासीय भवन चढ़ा आग की भेंट

ग्राम पंचायत धनकुराली मे सरोप सिह पुत्र भाग सिह की आवासीय भवन चढ़ा आग की भेंट।
खबर शेयर करें:

  रामरतन सिह पवांर/गढ़वाल ब्यूरो

ग्राम पंचायत धनकुराली मे सरोप सिह पुत्र भाग सिह की आवासीय भवन चढ़ा आग की भेंट।

आवासीय भवन मे मे आग लगने का मुख्य कारण बताया गया शार्ट सर्किट ।

नही हुआ कोई जान माल का नुकसान, कमरो मे रखा सामान व नगदी भी जलकर राख।

विकासखंड जखोली के अन्तर्गत ग्राम पंचायत धनकुराली मे 14 अक्टूबर की रात्री को लगभग 9 बजे के आसपास सरोप सिह पुत्र भाग सिह की मकान मे शार्ट सर्किट होने कारण दो कमरो वाला आवासीय भवन जलकर राख हो गया,जिस मकान मे शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी।

       उस मकान के दो कमरे आगे और दो पीछे की तरफ बने थे और आपस मे सटे हुए थे पीछे की तरफ वाले कमरो मे चददरे लगी थी और आगे वाले कमरो की छत सीमें का बना था।

    वही धनकुराली के प्रधान श्री धूम सिह राणा ने अवगत कराया है कि जब रात को यह हादसा हुआ है तब सरोप सिह की पत्नी और उनका लड़का बहार वाले कमरे मे सो रहे थे, अगर वो भी दोनो अन्दर वाले कमरें मे सोये हुए होते तो शायद एक बड़ी दुर्घटना घट सकती थी बहारी कमरे सीमेंटेड होने के कारण आग वहाँ तक नही पहुंच पायी। 

     ग्राम प्रधान ने यह भी बताया कि कमरे रखी खाद्य सामग्री, खाने के बर्तन, बिस्तर सहित कुछ नगदी भी जल कर राख हो गई। साथ ही घटना की सूचना क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक गीरीश कुमार को प्रधान द्वारा कल रात को ही दे दी गयी थी।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->