रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
थाती बड़मा के पौड़ा नामी तौक मे पीने के पुस्तैनी पानी के धारे के ऊपर जिलापंचायत द्वारा बनाया जा रहा है शौचालय।
प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद भी नही हुई कोई कार्यवाही।
जखोली- विकासखंड जखोली के अन्तर्गत थाती बड़मा के पौड़ा नामी तोक मे जिला पंचायत रूद्रप्रयाग द्वारा जनता की सुविधा के लिए एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवाया जा रहा।
ग्रामीणों के कहने के मुताबिक जिस स्थान पर इस शौचालय का निर्माण ठेकेदार के द्वारा करवाया जा रहा है ठीक उसी स्थान पर ग्रामीणों का पानी का पेतृक धारा भी स्थित है जिस धारे का पानी ग्रामीणों के पीने के प्रयोग मे लाया जाता है।लेकिन बिडम्बना इस बात की है कि कार्यदायी संस्था द्वारा ग्रामीणों की राय लिए बिना इस पुस्तैनी पानी के धारे के ठीक बगल पर शौचालय का पिट बनाकर शौचालय खड़ा कर दिया।
अब सवाल इस बात कि है कि ठेकेदार द्वारा किस आधार पर इस पेतृक पानी के ऊपर शौचालय का निर्माण करवाया गया।आखिर इस पीने के पानी को क्यों शौचालय बनाकर गन्दगी फैलाने का काम किया जा रहा।गाँवो मे अक्सर जब गर्मियां के सीजन मे पेयजल आपूर्ति की समस्या आती है तो लोग उस परिस्थितियों मे पुराने नोले धारो का ही उपयोग करते है।
अगर इसी प्रकार से शौचालय बनते रहे तो सारा पीने का गन्दा हो जायेगा और गाँवो मे भयानक बिमारी पनप सकती है। जिला प्रशासन को ऐसे जगहो पर जहां पीने का पानी उपलब्ध हो उन जगहो पर सार्वजनिक शौचालय बनवाने की अनुमति नही देनी चहिए।
वही थाती बड़मा के सामाजिक कार्यकर्ता जय ओम प्रकाश ने बताया कि मैने इस सम्बन्ध मे उपजिलाधिकारी जखोली, तहसीलदार व जिलापंचायत के अधिकारियों को भी पौड़ा नामी तोक पुस्तैनी पानी के धारे के ऊपर गलत तरीक़े से शौचालय बनाये जाने की शिकायत की थी और शौचालय न बनाये की बात कही थी लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई।