रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
विकासखंड जखोली मे भी गूंजे अंकिता भंडारी के हत्यारो को फांसी दो के नारे।
नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिह भंडारी के नेतृत्व मे जखोली मे उमड़ा भारी जन सैलाव, आक्रोशित जनता के आंखो मे छलक रहे थे आंसू स्व अंकिता भंडारी के प्रति।
सर्व प्रथम जखोली विकासखंड से उत्तराखंड को पृथक राज्य की मांग आन्दोलनकारियो के द्वारा उठी थी और और एक बार पुन अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले को लेकर सीमांत क्षेत्र जखोली से अंकिता भंडारी के हत्यारो को फांसी दिलवाने के नारे जखोली मे भी गुजने लगे।
ज्ञात हो कि जखोली विकासखंड मे आज 2अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर नेता प्रतिपक्ष,ललूडी के क्षेत्र पंचायत सदस्य व रुद्रप्रयाग विधायक के जनसंपर्क अधिकारी भूपेन्द्र सिह भंडारी के नेतृत्व मे एक भारी जन समूह के द्वारा अंकिता भंडारी के हत्यारो को फांसी दो फांसी दो के नारो के एक भंयकर जनसैलाब उमड़ा।
अंकिता भंडारी मर्डर केस मामले मे कातिलो के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट मे सुनवाई व कातिलो को फांसी की सजा दिलवाने के लिए उपजिलाधिकारी जखोली के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया आपको बता दे कि आज पूरे प्रदेश मे अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए जो सभी संगठनों ने बंद का एलान किया है वह मानो ऐसी लग रही है कि मानो आज हर उत्तराखंडवासी अपनी मांग को लेकर एक और कुर्बानी दे रहे।
आज अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए पूरा उत्तराखंड बंद है, लोग चिंतित है कि कहीं कोई और राक्षस इस देवभूमि मे जन्म न ले और हमारी बेटियों के साथ फिर से ऐसी घटनाएं न हो।