मुख्यमंत्री की उपस्थिति में आयोजित हुआ हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण

जिला पंचायत हरिद्वार के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों की शपथग्रहण समारोह का आयोजन मंगलवार को भल्ला इंटरमीडिएट कॉलेज मैदान में नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री
खबर शेयर करें:

     मुख्यमंत्री की उपस्थिति में आयोजित हुआ हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण।

मुख्यमंत्री ने किया 06 करोड़ लागत के प्लास्टिक वेस्ट रीसाइक्लिंग प्लांट का लोकार्पण।

जिला पंचायत हरिद्वार के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों की शपथग्रहण समारोह का आयोजन  मंगलवार को भल्ला इंटरमीडिएट कॉलेज मैदान में नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष श्री अमित कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में  जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई गई।

      जिलापंचायत अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह द्वारा पद एवम गोपनीयता की शपथ लेने के बाद नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

    शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री धामी ने जनपद हरिद्वार के भगवान विकासखण्ड में मुजाहिदपुर सतीवाला में 6 करोड़ की लागत से तैयार प्लास्टिक वेस्ट रिसाइकिलिंग प्लांट का लोकार्पण किया।

     शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री द्वारा जिला पंचायतके सभी नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को जीत की बधाई दी व मतदाताओं की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप विकास कार्यों को करने तथा जनता से जुड़ाव रखने के साथ साथ पंचायत प्रतिनिधियों से  आवाह्नन किया कि जन भावनाओं के अनुरूप कार्य करने से पंचायत प्रतिनिधि जो कि जनता और सरकार के बीच की कड़ीं हैं जो विकास में अपनी अहम भूमिका ओर योगदान दे सकते हैं।

      प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशन में केंद्र व राज्य सरकार अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं की पहुंच के साथ मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। ट्रांसफार्म, रिफॉर्म एवम परफार्म की कार्यसंस्कृति पूरे देश मे देखने को मिल रही है। कोविड काल जब वैश्विक आपदा के रूप में सामने आया तो कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे के साथ साथ भारत जैसे विशाल देश मे वैक्सीन व अन्य देशों को 20 करोड़ डोज कोरोना वैक्सीन की उपलब्ध कराई जिसने की भारत को उन देशों की श्रृंखला में खड़ा किया जिनका वर्चस्व दवाई के क्षेत्र में अधिक था। आज भारत विश्व में आर्थिक शक्ति के तौर पर 5वें नम्बर है जिसके लिए सभी भारतीयों ने जी तोड़ मेहनत की ओर उसका नतीजा भारत का नाम अग्रणी देशों में लिया जाने लगा है।

     इस अवसर पर हरिद्वार विधायक श्री मदन कौशिक, रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान, रूड़की विधायक श्री प्रदीप बत्रा, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ0 जयपाल सिंह चौहान, जिला महामंत्री श्री विकास तिवारी, पूर्व विधायक- कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन, श्री संजय गुप्ता, श्री सुरेश राठौर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह चौहान, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री बीर सिंह बुदियाल, एसडीएम श्री पूरण सिंह राणा, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री अतुल प्रताप ंसिंह सहित बड़ी संख्या में आमजन, जन-प्रतिनिधि तथा सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->