मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद निशंक पहुंचे बीरोखाल ब्लॉक के सिमड़ी बस दुर्घटना स्थल।
कल शाम लालढांग कोटद्वार से काडा तल्ला जा रही बारात की बस वीरोंखाल के सिंमडी मोड़ के पास अनियंत्रित होकर नयार नदी की खाई में गिर गयी थी भयावह घटना और जनहानि के कारण उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देर रात तक घटना अपडेट ली।
आज सुबह पूर्व मुख्यमंत्री व सासंद निशंक के साथ धामी बस दुर्घटना स्थल पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण व खाई से निकाले जा रहें शवों के रेस्क्यू कार्य की सीएम जानकारी लेने के बाद बस दुर्घटना में हुए घायलो से अस्पताल जाकर करेंगे मुलाक़ात। देर रात से ही दोनों नेता इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं सीएम लगातार अधिकारियो ने सारी जानकारी लें रहें थे वही सांसद निशंक ने भी लगातार अधिकारियो से दुर्घटना के हालातो के बारे में जानकारी ली।
मुख्यमंत्री धामी और हरिद्वार सांसद डॉ निशंक ने दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और घायलों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि सरकार घायलों को हर संभव मदद देगी। जिन परिवारों ने दुर्घटना में अपनों को खोया है, सरकार हर वक्त उनके साथ खड़ी रहेगी।