विकासखंड जखोली में कृषि एवं औद्योगिक विकास मेले का शुभारम्भ।
विकासखंड जखोली में 05 दिवसीय कृषि एवं औद्योगिक विकास मेला का शुभारम्भ आज रूद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी के द्वारा किया गया।
उत्तराखण्ड के परिवेश में मेलों की परम्परा रही है जिसके लिए स्थानीय और प्रवासियों को इंतजार रहता है। अधिकतर मेले यहां पर धार्मिक परम्पराओं के लगते हैं।
आज विकासखंड जखोली में मेले शुभारम्भ के अवसर पर विकासखंड प्रमुख प्रदीप थपलियाल द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों का अभिन्दन और मंचासीन अतिथियों का स्वागत माल्यापर्ण कर किया और सभी उपस्थित लोगों से मेले में विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों से अपील के साथ साथ मेला को एक स्थान मिलवाने में सहायक जिससे की स्नेह और सहकारिता की भावना का विकास होता है अतः हम सब मेले भरपूर आनंद ले की अपील उपस्थित जनसमुदाय से की।
समय के साथ साथ मेलों का स्वरूप भी उत्कृष्ट है जिसमें कि सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार और विभागों द्वारा सेवा भी दी जा रही हैं आमजन के लिए फायदेमंद साबित होतें अपनी प्रतिभा दिखाने का उचित मंच मेलों के माध्यम से मिलता है जिसमें अधिकतर जनप्रतिनिधि जो सरकार के अंग होतें आगमन पर क्षेत्र विकासपरक काहैं। विभागों द्वारा लगाई गयी प्रदर्शनी और स्थानीय कलाकारों, स्कूली बच्चों को भी भी अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है।
विकासखंड जखोली में कृषि एवं औद्योगिक विकास मेले का शुभारम्भ
सरकार में विभिन्न पदों पर आसीन माननीयों द्वारा मेलों में अपनी उपस्थिति दर्ज की जाती है और क्षेत्र के अनेकों घोषणाएं की क्षेत्र के विकास में अपना योगदान देने सहायक होतीं हैं।
भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रतिनिधि श्री प्रमोद कोठारी द्वारा बताया गया कि LIC से संबंधित किसी भी प्रकार की सेवा के लिए धारक स्टॉल पर आकर अपना समाधान कर सकते हैं।
बाल विकास परियोजना द्वारा स्थापित स्टॉल में छोटे बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण, माता और शिशु से संबंधित जानकारियां तथा अन्य विभागों द्वारा भी महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही हैं।